Bilashpur News: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के छोटे-बड़े स्टेशनों का नए सिरे से डेवलपमेंट होने वाला है. रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (SECR) के 48 स्टेशनों को डेवलपमेंट प्लान में शामिल किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के ही 30 स्टेशन शामिल हैं. यहां पब्लिक आउटलेट को इंटीग्रेटेड कर एक ही जगह तमाम सुविधाएं विकसित की जाएंगी. 


नए सिरे से विकसित होंगे स्टेशन 
दरअसल देश के रेलवे स्टेशनों को यात्री सुविधा के लिहाज से और बेहतर व सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम की शुरुआत की है. इसके तहत देश के करीब 1275 स्टेशनों को इस स्कीम में शामिल किया गया है. साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के भी 48 रेलवे स्टेशन स्कीम में शामिल हैं. इनमें अकेले छत्तीसगढ़ के ही 30 रेलवे स्टेशन हैं. स्कीम के तहत नए सिरे से रेलवे स्टेशनों में सुविधाओं को विकसित किया जाएगा.


जानिए, क्या होगा बदलाव
वर्तमान में जो सुविधाएं रेवले स्टेशनों पर मिल रही हैं, उन्हें और उन्नत किया जाएगा. इस स्कीम के तहत खासतौर पर पब्लिक आउटलेट को इंटीग्रेटेड कर एक ही जगह पर तमाम सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा. इसमें नए सिरे से हाई लेवल प्लेटफार्म, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, वेटिंग हॉल, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट स्टॉल सहित अन्य आउटलेट स्थापित करने का काम किया जाएगा. 


बोले सीपीआरओ, जल्द शुरू होगा काम 
सीपीआरओ रेलवे साकेत रंजन ने बताया कि रेलवे ने अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत देश भर से 1275 स्टेशनों का चयन किया है. छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां से 30 स्टेशनों के नाम शामिल हैं. इन स्टेशनों के लिए रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. जल्द ही  स्टेशनों के डेवलपमेंट का काम शुरू किया जाएगा. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ व एसईसीआर के छोटे—बड़े स्टेशनों के रेल यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. 


यह भी पढ़ें: Millet Food Carnival: खाने के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, रायपुर में 17 से 19 फरवरी तक चलेगा मिलेट फूड कार्निवाल