Chhattisgarh News: गरियाबंद जिले में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में 5 महिलाओं की मौत, हादसे के बाद सीएम ने दिए यह निर्देश
Chhattisgarh Road Accident: गरियाबंद जिले में एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर में पांच महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हैं. हादसे पर सीएम बघेल ने दुःख जताते हुए आर्थिक सहायता का एलान किया है.
Gariaband News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले (Gariaband District) में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 5 महिलाओं की मौत हो गई है. इस हादसे को लेकर सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता (Financial Aid) राशि देने का एलान किया है. वहीं घायलों के इलाज के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं.
ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में हुआ यह दर्दनाक हादसा
दरअसल मंगलवार रात को जोबा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक से ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि, 4 लोगों की मौत ऑन द स्पॉट हो गई. ये सभी ग्रामीण, जिले के मजरकट्टा गावं के रहने वाले हैं. एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे. हादसे में घायल महिलाओं की संख्या अधिक है. हादसे के बाद 20-25 लोगों को गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल 7 लोगों के साथ, 14 को रायपुर रेफर किया गया है. वहीं तीन लोगों को हल्की चोट आई है तीनो गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती है.
CMHO ने घायलों के संबंध में बताई यह बात
गरियाबंद के CMHO एन आर नवरत्न ने बताया कि, सड़क हादसे में घायल 20 से 25 लोग आए थे. इसमें से 7 लोग गंभीर रूप से घायल थे और 7 माइनर रूप से घायल हैं, जहां उन सभी 14 लोगों को रायपुर रेफर कर दिया गया है. घायलों की हालत सामान्य है, इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हुई है. 14 घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने हादसे के बाद दिए यह निर्देश
इस हादसे के बाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर रात सड़क हादसे में घायलों के बेहतर इलाज के लिए, जिला प्रशासन को निर्देश दिया है. सीएम ने मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है, वहीं हादसे में घायलों के उपचार के लिए 50 हजार रुपए की सहायता देने का एलान किया है.
यह भी पढ़ें: