Chhattisgarh 5G Service: देशभर में जल्द इंटरनेट (Internet) की दुनिया में क्रांति आने वाली है. देश के कई बड़े शहरों में 5जी (5G) की सेवा शुरू हो गई है. लेकिन अधिकांश शहर और ग्रामीण इलाकों में अभी भी 4जी सेवा ही चल रही है. इसे जल्दी अपडेट किया जाएगा. इसके लिए टेलीकॉम मिनिस्ट्री (Telecom Ministry) काम कर रहा है. इसी कड़ी में भारत सरकार (Indian Government) के दूरसंचार मंत्रालय के सचिव के. राजारमन (K. Rajaraman) छत्तीसगढ़ दौरे पर आए हैं. जहां उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव के साथ बैठक की. बैठक में 5जी रोल आउट और हर गांव तक कनेक्टिविटी पहुंचाने पर भी चर्चा हुई है.


दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय के सचिव राजारमन की अध्यक्षता में हुई बैठक में, छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू शामिल हुए. बैठक में के. राजारमन ने भारतनेट परियोजना के फेस-1 और फेस-2 की समीक्षा की है. इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राजारमन को बताया कि बीएसएनएल को प्रचार-प्रसार पर तेजी से कार्य करने को कहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया जैसी नए टूल्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार को प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया है. 


छत्तीसगढ़ के 1431 गांव अभी भी नेटवर्क की पहुंच से दूर


इस बैठक में भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के सचिव  के. राजारमन ने एक डेटा भी पेश किया है. इस डाटा के अनुसार देश में 25 हजार से अधिक गांव में अभी नेटवर्क नहीं है. जिनमें छत्तीसगढ़ के 1431 गांव शामिल हैं. यहां 2023 तक नेटवर्क पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. राजारमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 574 गांवों मे कनेक्टिविटी दिया जाना बाकी है, जिसे जून 2023 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है. 


बैठक के दौरान 4जी सेचुरेशन पर चर्चा करते हुए के. राजारमन ने बताया कि देश में 25 हजार से अधिक गांव में अभी नेटवर्क नहीं है. जिनमें 1431 छत्तीसगढ़ के गांव शामिल है. इसी को आधार बनाकर प्रदेश में प्राथमिकता के साथ 646 नये टॉवर लगाकर नेटवर्क का विस्तार किया जायेगा. इस दौरे के दौरान भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के सचिव के राजारमन भी कहा कि, राज्य में 5जी रोलआउट के लिए वर्तमान पॉलिसी को अपग्रेट किया जा रहा है. इससे 5जी को रोल आउट की तैयारी जैसे 5जी पोर्टल में फार्म को शामिल करना, मॉडल बिल्डिंग में इनबिल्डिंग विनिमयों में सालुशन को शामिल करना प्रमुख है.


यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी, जानें- मध्य प्रदेश में 10 दिसंबर को क्या हैं दाम