Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासुपर जोन से चलने वाली 74 ट्रेनों का बदला टाइम, लेट लतीफी से मिल सकती है छुट्टी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जोन स्टेशन से चलने वाली 74 ट्रेनों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा. इससे सफर में होने वाली लेट लतीफी से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा.
Railway News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रेल यात्रियों के लिए त्योहार सीजन के समय रेलवे (Railway) प्रशासन ने अच्छी खबर दी है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) जोन स्टेशन से चलने वाली 74 ट्रेनों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा. इससे सफर में होने वाली लेट लतीफी से यात्रियों को छुटकारा मिलेगा.
74 ट्रनों का बदला समय
दरअसल बिलासपुर रेल मंडल की तरफ से विशेष सूचना यात्रियों के लिए जारी की गई है. रेलवे से जारी आदेश के अनुसार 74 ट्रेनें अब अलग-अलग स्टेशनों पर बदले गए समय पर पहुंचेगी और रवाना होंगी. रेलवे के इस बदलाव से ट्रेनों की लेट लतीफी की समस्या का समाधान होने का दावा है. साथ ही इससे ट्रेनों के परिचालन के समय में भी बचत होगी.
टाइम टेबल में परिवर्तन
रेलवे प्रशासन की ओर से हर साल एक अक्टूबर को ट्रेनों के परिचालन समय में बदलाव किया जाता है. इस साल भी रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में आंशिक फेरबदल किया है. उनमें अप व डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनें शामिल हैं. परिचालन समय कुछ प्रमुख स्टेशनों में ही बदला गया है. अन्य स्टेशनों में ट्रेनों के आगमन व प्रस्थान का समय पहले की तरह ही रहेगा..
यहां देखें ट्रेनों के समय में हुए बदलाव की लिस्ट
इन ट्रेनों की भी बदली टाइमिंग
वहीं एक अक्टूबर से अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस 12844, गांधीधाम-पूरी एक्सप्रेस 22973, अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस 20862, कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस 12811, कुर्ला-विशाखापटनम एक्सप्रेस 22848, कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस12879, चंदा फोर्ट-जबलपुर एक्सप्रेस 22173, इतवारी रीवा एक्सप्रेस 11753, टिटलागढ़-बिलासपुर स्पेशल 08263, कोरबा- बिलासपुर स्पेशल 08733, बिलासपुर-कोरबा स्पेशल 08734, रायपुर-बिलासपुर स्पेशल 08728, रायपुर-विशाखापटनम स्पेशल 08527, इंदौर-पूरी एक्सप्रेस 20917 का समय बदल गया.
इससे पहले ट्रेन कैंसिल हुई थी
इससे पहले इसी एक साथ 66 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर डिवीजन ने आदेश जारी किया है. ट्रेन रद्द करने के पीछे रेलवे ने वजह भी बताई है. रेलवे का कहना है कि रायगढ़- झारसुगुड़ा सेक्शन के ईब स्टेशन पर चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम 22 से 29 सितंबर तक किया जाएगा इस लिए 8 दिन के लिए ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.