एक्सप्लोरर
Advertisement
Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस पर भिलाई में निकली जाएगी 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा, हजारों लोग होंगे शामिल
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के भिलाई में स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों से चल रही है. इस यात्रा में शहर के हजारों लोग शामिल होंगे.
Bhilai Tiranga Yatra : छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के भिलाई ( Bhilai) में स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जाएगी. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. देश को आजाद कारने में अपनी जान गवाने वाले शहीदों की याद में ये तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. इस तिरंगा यात्रा में भिलाई-दुर्ग के हजारों लोग शामिल होंगे. ये यात्रा भिलाई शहर के सभी इलाकों से गुजरेगी.
दरअसल, भिलाई नगर विधायक देवेेंद्र यादव हजारों शहर वासियों के साथ मिलकर आजादी के 76 वर्ष पूरे होने पर 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा निकालेंगे. वो आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की याद में ये तिरंगा यात्रा निकालेंगे. नेन्हें मुन्ने महात्मा गांधी, भारत माता, सुभाष चंद्र बोष आदि महापुरूषों का रूप धरे बच्चे भी इस यात्रा में शामिल होंगे. इसकी तैयारी की जा रही है.
पूरे शहर से होकर गुजरेगी तिरंगा यात्रा
बता दें हर साल की तरह इस साल भी विधायक देवेंद्र यादव तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं. इसके लिए तैयारी चल रही है. 12, 13 और 14 अगस्त को ये यात्रा निकाली जाएगी. शहर के सभी वार्ड और गलियों से होकर ये यात्रा निकलेगी, जिसमें शहर भर के हजारों लोग शामिल होंगे. देश की आजादी का 76वां साल होने पर देश को आजादी दिलाने वीर शहीदों की याद में विधायक देवेंद्र यादव विधानसभा क्षेत्र में 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा करेंगे. पिछले साल भी भव्य यात्रा निकाली गई थी.
बता दें हर साल की तरह इस साल भी विधायक देवेंद्र यादव तिरंगा यात्रा निकालने वाले हैं. इसके लिए तैयारी चल रही है. 12, 13 और 14 अगस्त को ये यात्रा निकाली जाएगी. शहर के सभी वार्ड और गलियों से होकर ये यात्रा निकलेगी, जिसमें शहर भर के हजारों लोग शामिल होंगे. देश की आजादी का 76वां साल होने पर देश को आजादी दिलाने वीर शहीदों की याद में विधायक देवेंद्र यादव विधानसभा क्षेत्र में 76 किलोमीटर की तिरंगा यात्रा करेंगे. पिछले साल भी भव्य यात्रा निकाली गई थी.
इस बारें में विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हमारा तिरंगा साहस, बलिदान, शांति, सत्यता, पवित्रता, वैभव और संपन्नता के रंगों से मिलकर बनता है. तिरंगे की आन बान और शान को बनाए रखते हुए 76 किलोमीटर की ये तिरंगा यात्रा भिलाई के हर गली मोहल्ले से गुजरेगी. क्योंकि भिलाई भारत के ह्रदय में बसता है और भिलाई के दिल में बसता है तिरंगा. आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 12 से 14 अगस्त तक भिलाई में तिरंगा पदयात्रा की जाएगी. इसमें पूरे शहरवासी सादर आमंत्रित हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement