Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आईपीएल की आड़ में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. बीते 48 घंटों में यहां 96 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 10 लाख रुपये नगदी के अलावा मोबाइल और उपकरण बरामद किए गए हैं. राज्य में आईपीएल सट्टा की बात सामने आने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने पिछले 48 घंटे में ही क्रिकेट के ऑफलाइन और ऑनलाइन सट्टे में कुल 96 सटोरियों को गिरफ्तार कर 10 लाख रूपए से अधिक राशि और सट्टे में प्रयुक्त कंप्यूटर, मोबाइल इत्यादि जब्त किए हैं.


कितनों के खिलाफ हुई कार्रवाई


बताया गया है कि पुलिस द्वारा रायपुर रेंज में 15 प्रकरणों में 17 सटोरियों, दुर्ग रेंज में 8 प्रकरणों में 15 सटोरियों, बिलासपुर रेंज में 28 प्रकरणों में 38 सटोरियों, सरगुजा रेंज में 5 प्रकरणों में 5 सटोरियों और बस्तर रेंज में 13 प्रकरणों में 21 सटोरियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है.


Raipur: 95 दिन जेल में रहने के बाद कालीचरण जमानत पर रिहा, राष्ट्रपिता के लिए कहे थे अपशब्द


शिकायत मिलने पर हो रही कार्रवाई


रायपुर पुलिस ने कुछ दिनों पहले ही आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए 13 सटोरियों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इनसे 69 मोबाइल और सात लैपटाप जब्त किए थे. इन सटोरियों से पुलिस ने लाखों रूपए की सट्टापट्टी जब्त की थी. मुख्यमंत्री बघेल के निर्देश पर अमल करते हुए प्रदेश में आईपीएल पर सट्टा खिलाने को लेकर पुलिस सभी जिलों में सटोरियों पर नजर रखे हुए है और शिकायत मिलते ही तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Chhattisgarh News: नक्सली हिंसा से तंग आकर अन्य राज्यों में गए आदिवासियों को फिर से छत्तीसगढ़ में बसाएगी सरकार