Chhattisgarh: रायगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर लगा भव्य मेला, गुढ़ियारी में दही हांडी उत्सव में शामिल हुए सीएम बघेल
Raipur News: रायगढ़ में लगे भव्य मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे, गौरीशंकर मंदिर और श्याम मंदिर में कृष्ण के जन्मदिन पर भव्य झांकियों का आयोजन किया गया, लोग कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आए.
Chhattisgarh Janmashtami: देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. शनिवार को छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर काफी धूमाधाम दिखी. अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम किये गए. रायपुर के गुढ़ियारी इलाके में दही हांडी आयोजन किया गया, जिसमें स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. बता दें कि बीते दो साल में कोरोना के कारण जन्माष्टमी के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लेकिन इस बार कान्हा का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
रायपुर के गुढ़ियारी में दही हांडी का आयोजन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के श्रीनगर रोड स्थित गुढ़ियारी मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और दही हांडी उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल हुए. 20 से 25 फीट ऊंचाई पर दही हांडी रखी गई थी, जिसे फोड़ने के लिए युवक- युवतियों की कई टीम पहुंची थीं.
रायगढ़ में निकाली गईं आकर्षक झांकियां
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर एक अलग ही रंगत होती है. यहां 5 दिन का कृष्ण जन्माष्टमी मेला लगता है. शुक्रवार - शनिवार रात शहर के गौरीशंकर मंदिर और श्याम मंदिर में भगवान के दर्शन और झांकी देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. खाटू श्याम मंदिर के सामने लगे ऑटोमेटिक मूर्तियों की झांकी में कृष्ण जन्म से लेकर बालपन की लीलाओं को चित्रण किया गया. इस दौरान छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति सुआ नाच, राउत नाच भी हुआ जिसे देखने के लिए पड़ोसी जिलों से भी लोग पहुंचे.
इस्कॉन मंदिर में झूमे संसदीय सचिव
रायपुर के इस्कॉन मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर बड़ी तैयारी की गई थी. हजारों की संख्या में श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी में शामिल हुए . कृष्ण की महिमा में मगन हजारों श्रद्धालु एक साथ नृत्य करते हुए नजर आए. इस अवसर पर राज्य के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे और कृष्ण की भक्ति में रमकर जमकर झूमे.
सीएम बघेल ने परिवार संग मनाई कृष्ण जन्माष्टमी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राज्य के 162 कृष्ण कुंज का लोकार्पण किया गया है. राजधानी रायपुर के कृष्ण कुंज में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पौधा लगाकर तेलीबांधा कृष्ण कुंज की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने नन्हें कान्हा को गोद में उठाकर मटकी फुड़वाई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने घर में भी परिवार के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई.
यह भी पढ़ें:
Bastar Road Accident: बस्तर में भयानक सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में पांच की मौत, एक घायल