Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya Bastar Paper Leak: एनएसयूआई (NSUI) की मांग के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कॉलेज की परीक्षाओं को ऑनलाइन करने के आदेश जारी हुए थे. इस बीच वहां की एक यूनिवर्सिटी की ऑनलाइन परीक्षाओं के दौरान की गई घोर लापरवाही सामने आयी है. मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर की महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी (Shaheed Mahendra Karma Vishwavidyalaya) का है. यहां ऑनलाइन एग्जाम में बीए सेकंड ईयर के पर्यावरण के पर्चे बीए फाइनल ईयर के छात्रों को बंटवा दिए गए, जिससे पेपर लीक हो गया. पर्चा लीक होने के पीछे वजह यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की मनमानी और लापरवाही बतायी जा रही है.


दूसरी बार हुई गलती –


बताया जा रहा है कि ऑनलाइन एग्जाम के दौरान यह गलती पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले 25 अप्रैल को ऐसा हुआ. इस केस में बीएससी फाइनल ईयर को जो पर्चे बांटे गए वे बीएससी सेकेंड ईयर के थे, जो उन्हें 05 मई को दिए जाने हैं. इस गलती पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और इसके बाद 27 अप्रैल को फिर ये गलती दोहरा दी गई.


क्या कहना है छात्रों का –


एग्जाम दे रहे छात्रों ने बताया कि  बुधवार को कॉलेज पहुचने पर उन्हें सभी पर्चे एक साथ दिए गए. इन पर्चों के साथ पर्यावरण विषय का पर्चा भी था. कई छात्रों ने कॉलेज में पर्चे पर लिखे क्लास का नाम नहीं पढ़ा था. कुछ ने ध्यान दिया तो पर्चे में बीए पार्ट - 2 लिखा था. जब तक पूरा मामला समझ आता तब तक कॉलेज बंद हो गया था और पेपर तेजी से लीक हो गया.


प्रबंधन ने चुराया मुंह - 


इधर यूनिवर्सिटी प्रबंधन की इस घोर लापरवाही को लेकर जब महेंद्र कर्मा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो किसी ने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. परीक्षा करवाने से लेकर परीक्षा संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी रजिस्ट्रार की होती है और लेकिन उन्होंने भी इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.


यह भी पढ़ें:


UPCATET 2022: यूपी एग्रीकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, जानिए - किस दिन होगी परीक्षा और कब जारी होंगे एडमिट कार्ड 


UP Madarsa Board Exams 2022: इस तारीख से होंगी यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं, डेढ़ लाख से अधिक छात्रों ने भरा है फॉर्म