Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे बनेगा 5 साल तक के बच्चे का आधार कार्ड, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा
Bhupesh Baghel News: आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक खुद तारीख निर्धारित करेगा कि मितान इसके घर कब आएगा. जिसके बाद फील्ड में काम करने वाले मितान घर आकर बच्चों का आधार पंजीकरण करेंगे.
छत्तीसगढ़ में राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को एक बड़ा उपहार दिया है. अब एक कॉल पर घर बैठे 5 साल तक के बच्चे का आधार कार्ड बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री मितान योजना की सेवाओं में एक और सेवा जोड़ा गया है. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर की है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दिया है.
घर बैठे बनेगा 5 साल के बच्चे का आधार कार्ड
दरअसल छत्तीसगढ़ के 14 नगरीय निकायों में लोगों को आवश्यक सेवा घर बैठे दिया जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री मितान योजना चलाया जा रहा है. इस योजना की सफलता को देखते हुये 1 नवंबर से इसमें एक और सेवा को जोड़ा जा रहा है. इस योजना के तहत अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार मितान द्वारा घर आकर बनाया जाएगा. इसके लिए परिजनों को टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार अप्वाइंटमेंट बुक किया जा सकता है. आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदक खुद तारीख निर्धारित करेगा कि मितान इसके घर कब आएगा. जिसके बाद फील्ड में काम करने वाले मितान घर आकर बच्चों का आधार पंजीकरण करेंगे पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार कार्ड बनकर घर के पते पर आ जाएगा.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है ''बच्चों का आधार- अब एक फोन कॉल पर. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आपके साथ साझा करते हुए संतोष हो रहा है कि "मुख्यमंत्री मितान योजना" में आज एक और कड़ी जुड़ रही है. आज से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड भी फोन करने पर घर बैठे मिल सकेगा.''
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने के लिए राशन कार्ड, सीजीएसएस/ स्टेट गवर्नमेंट/ ईसीएचएस/ ईएसआईसी /मेडिकल कार्ड, आर्मी कैंटीन कार्ड, पासपोर्ट, बर्थ सर्टिफिकेट, राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी परिवार से संबंधित दस्तावेज बच्चों के आधार पंजीकरण के समय माता, पिता मे से किसी एक का आधार नंबर और बायोमेट्रिक अनिवार्य होगा.
आधार कार्ड बनने से क्या होंगे फायदे
5 वर्ष तक के बच्चों का आधार बनाने से सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. छोटे बच्चों का आधार बनाने से यह एक डिजिटल फोटो पहचान के रूप में भी काम आता है. इसके अलावा पासपोर्ट, पेन कार्ड, बैंक खाता के लिए भी आधार कार्ड उपयोगी रहेगा. वहीं आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मितान योजना को फिलहाल प्रदेश के 14 नगर निगमों में शुरू किया गया है जिसे बाद मे प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में शुरू किया जाएगा. इस योजना में अब तक जन्म प्रमाण-पत्र,मृत्यु प्रमाण-पत्र,विवाह प्रमाण-पत्र,जाति प्रमाण-पत्र,निवास प्रमाण-पत्र जैसे ज़रूरी सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं.
इसे भी पढ़ें:
Surguja News: कोरिया जिले में हाथी का उत्पात, पिता-पुत्री को सूंड में लपेटकर पटका, फसल की बर्बाद