Chhattisgarh: आम आदमी पार्टी में इस्तीफे का दौर, प्रदेश अध्यक्ष सहित कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी को अब नया प्रदेश चुनना होगा क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. अभी इस्तीफे की वजह का पता नहीं चल पाया है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. आप के प्रदेश अध्यक्ष समेत कुछ और नेताओं ने पार्टी को अपना इस्तीफा भेजा है. आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) ने कहा कि आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं. हुपेंडी ने कहा कि उन्होंने 2016 में शासकीय नौकरी छोड़ आप की सदस्यता ली थी. आज पार्टी के सदस्य से इस्तीफ़ा दे रहा हूं. विधानसभा (Assembly) में सही परिणाम नहीं रहा है और वोट परसेंट भी गिरा है.
कोलम हुपेंडी ने भानुप्रतापपुर से चुनाव लड़ा था जबकि और विशाल केलकर को पार्टी ने कोरबा से उम्मीदवार बनाया था लेकिन नवंबर 2023 में कराए गए चुनाव में दोनों को ही हार का मुंह देखना पड़ा.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के कई बड़े नेताओं ने कैम्पेनिंग की थी. अरविंद केजरीवाल ने यहां की जनता के लिए 10 गारंटी की घोषणा की थी. उन्होंने यह दावा किया था कि हमारी गारंटी पक्की है. दूसरे नेताओं की तरह हमारी गारंटी नहीं है. आप को एक मौका देकर देखिए, जिसके बाद सारी पार्टियों को आप भूल जाएंगे. हालांकि 3 दिसंबर को आए चुनावी नतीजे में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
विधानसभा चुनाव में आप ने अकेले लड़ने का फैसला किया था. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. चुनाव नतीजों में कांग्रेस की सरकार चली गई. बीजेपी ने सभी को चौंकाते हुए सत्ता में वापस की. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 54 सीटें मिली. कांग्रेस के खाते में 35 सीटें आईं. वहीं एक सीट पर निर्दलीय ने जीत दर्ज की थी.