बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में 6 साल के बच्चे का अपहरण (Kidnap) हो जाने की ख़बर से हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस ने जब घटना की जांच की तो मामला कुछ और ही निकला. दरअसल, दो बच्चों के यूनिफॉर्म (Uniform) का सेम कलर होने की वजह से गलती हुई थी. बताया जा रहा है कि एक स्कूटी सवार महिला स्कूल जा रहे बच्चे को अपने साथ ले गई. जब बच्चा काफी देर हो जाने पर भी स्कूल नहीं पहुंचा तो उसकी मां थाने पहुंच गई.
पुलिस ने तलाश शुरू की तो बच्चा एक अन्य स्कूल के बाहर मिला. इसके बाद उस स्कूटी सवार महिला की तलाश की गयी. जो बच्चे को अपने साथ बैठाकर ले गयी थी. तब पता चला कि सारा धोखा यूनिफार्म के कलर के चक्कर में हुआ.स्कूटी सवार महिला के बेटे और उस बच्चे की यूनिफार्म एक जैसी थी. इसी धोखे में वह बच्चे को अपने बेटे के स्कूल छोड़कर चली गई थी.
ये है पूरा मामला
मामला, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा का है. यहां की निवासी राजनंदिनी बरेठ गृहणी हैं. उनका 6 साल का बेटा अमन सेंट जोसफ स्कूल में नर्सरी का छात्र है. वह सुबह लगभग 8 बजे पैदल ही अमन को लेकर स्कूल छोड़ने जा रही थी. मां-बेटा तारबाहर चौक पहुंचे थे. तभी एक स्कूटी सवार एक महिला अपने बच्चे को लेकर पहुंच गई. उसने अमन को पैदल जाते देखा तो स्कूटी से स्कूल छोड़ने की बात कही. इस पर राजनंदनी ने अमन को स्कूटी पर बैठा दिया और खुद पैदल स्कूल पहुंची. स्कूल के पास राजनंदनी काफी देर तक अपने बच्चे का इंतजार करती रहीं। लेकिन 9 बजे तक भी अमन स्कूल नहीं पहुंचा. इस पर राजनंदनी किसी अनहोनी को लेकर घबरा गई और बच्चे के अपहरण होने की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक कर बच्चे का पता लगाया
वहीं बच्चे के अपहरण की शिकायत पर पुलिसकर्मियों ने भी तत्परता दिखाई और जांच शुरू की. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी तो स्कूटी सवार महिला अमन को लेकर तारबाहर की ओर जाते दिखाई दी. पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश करते बस्ती में पहुंची तो वहां आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बाहर अमन मिल गया.
दो घंटे में पुलिस ने स्कूटी सवार महिला को खोज निकाला
तारबाहर थाना प्रभारी मिलन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान करीब दो घंटे में पुलिस ने स्कूटी सवार महिला को भी खोज निकाला. महिला से जानकारी लेने पर पता चला कि उन्हें यूनिफार्म के चलते गलतफहमी हो गई थी. दरअसल, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और सेंट जोसफ स्कूल का यूनिफार्म एक समान है. महिला को लगा कि बालक आत्मानंद स्कूल का छात्र है. लिहाजा, वह उसे अपने बच्चे के साथ आत्मानंद स्कूल के सामने छोड़कर अपने घर लौट गई थी.
ये भी पढ़ें