CM Bhupesh Baghel In Shikhar Sammelan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राजधानी रायपुर (Raipur) में एबीपी न्यूज़ के ‘शिखर सम्मेलन' (Shikhar Sammelan) कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात के दौरान उनसे छत्तीसगढ़ के अहम विषयों के बारे में चर्चा हुई. सीएम बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मां का देहावसान हुआ है, मां की मौत बड़ी पीड़ादायक स्थिति होती है. 


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि, इस समय कोई दूसरा व्यक्ति होता तो मां की मौत के बाद सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर अंतिम संस्कार के पश्चात् होने वाले क्रियाओं में शामिल होता. मगर मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को ऊपर रखते हुए वापस काम पर लौट गए और पूर्व की तरह अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन किया, ऐसे लोग विरले ही होते हैं.


सीएम ने कहा हमने चार साल में कई उपलब्धियां हासिल कीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के चार साल पूरे हो गए हैं, हमने इस अवधि में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान हम अपनी सरकार की प्रमुख उपलब्धियों की बात करें तो हमने सबसे पहले सभी वर्गों चाहे किसान, मजदूर या अन्य हो सभी की आय में बढ़ोत्तरी हो इसके लिए प्रयास किया है. हमारी योजनाओं से उन सभी की जेब में सीधा पैसा जा रहा है.


मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में 20 लाख का इलाज मुफ्त
सीएम बघेल ने कहा कि हमारी दूसरी उपलब्धि के रूप में सबको अनाज मिले इसके लिए योजना बनाई गई है, जहां बीपीएल के साथ एपीएल श्रेणी के भी राशनकार्ड बनाये गए है. मुख्यमंत्री ने तीसरी उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए विशेष रुप से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना बनाई, जिससे 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा सरकार ने हाट बाजार क्लिनिक योजना शुरू की, इससे आम लोगों को हाट बाजार में दवाई और चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क मिल रही हैं.


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में दी जा रही फ्री शिक्षा
सरकार की चौथी उपलब्धि के रूप में मुख्यमंत्री ने शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि, हमारी सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के साथ विशेष रूप से स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय शुरू किए. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा मिल रही है. मुख्यमंत्री ने पांचवीं उपलब्धि के रूप में संस्कृति-परंपराओं के सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों को बताते हुए कहा कि, हमारी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के प्रमुख तीज-त्यौहारों को अलग पहचान दिलाई. वहीं आदिवासी क्षेत्रों में देवगुड़ी का पुनरूद्धार किया.


छत्तीसगढ़ मिलेट प्लांट में किये जा रहे हैं 22 तरह के उत्पादन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मिलेट मिशन पर कार्य कर रही है. रागी का समर्थन मूल्य केंद्र शासन ने तय किया पर कोदो- कुटकी का समर्थन मूल्य हमने तय किया, जिसे हमारी सरकार के जरिये 3000 रूपए प्रति क्विंटल तय करने के साथ इसके खरीदी की भी व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांकेर में मिलेट का देश में सबसे बड़ा प्लांट लगाया है. 


उन्होंने बताया कि इस मिलेट प्लांट में 22 प्रकार के उत्पाद बनाये जा रहे हैं, साथ ही लघु वनोपज की खरीदी कर रहे हैं और उनका वेल्यूएडिशन भी किया जा रहा है. सीएम बघेल ने कहा कि जशपुर में काजू का प्रसंकरण प्लांट लगाया गया है, जिससे काजू की अच्छी कीमत मिल रही है. इससे महिलाओं को अच्छी आय हो रही है. उन्होंने कही कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुलाकात के दौरान इसकी सराहना की, जहां मैंने उन्हें तिखुर के बारे जानकारी दी.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखी ये मांग, जानिए 1 घंटे के मुलाकात की इनसाइड स्टोरी