ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: शिखर सम्मेलन में सीएम भूपेश बघेल ने बताया, यूपी में क्यों हुई कांग्रेस की ऐसी हालत
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यूपी जनता ने योगी सरकार को पटकने का मन बना लिया है और कांग्रेस को सत्ता में आने की तैयारी कर रही है.
ABP Shikhar Sammelan Chhattisgarh: 17 दिसबंर को छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल की सरकार को तीन साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ ने आज शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है. जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने शिरकत की. सम्मेलन में पहुंचकर बघेल ने कहा कि प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मैं भारत माता की सेवा कर रहा हूं. बघेल ने छ्त्तीसगढ़ में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के साथ आगे की योजनाओं के बारे में भी बात की.
यूपी की जनता कांग्रेस को सत्ता में लाएगी – सीएम बघेल
वहीं यूपी में कांग्रेस की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने आगे कहा, "यूपी की जनता ने मायावती को गिनती से बाहर कर दिया है. इसलिए लड़ाई सिर्फ कांग्रेस, सपा और बीजेपी के बीच है." उन्होंने कहा, "साल 2012 में बीजेपी चौथे नंबर की पार्टी थी 2017 में पहले नंबर की बनी, ये सब जनता ने किया तो जनता जिसे चाहे अर्श पर ला सकती, जिसे चाहे फर्श पर पटक सकती है. इसलिए इस बार यूपी की जनता ने मन बना लिया है और वो योगी सरकार को सत्ता से पटक देगी और इन विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाएगी. बीजेपी ने हमसे सभी रणनीति सीखी है. हम उनसे पहले से राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम प्रियंका जी के नेतृत्व में काम कर रहे हैं."
यूपी के लोगों की दिवाली रही खराब – सीएम बघेल
वहीं घोषणा पत्र में बताए गए 40 प्रतिशत महिलाओं के सावल पर उन्होंने कहा कि अगर कोई फॉर्मूला बनाया जाता है तो वो सफल होने पर आगे जरूर बढ़ता है. जैसे छतीसगड़ मॉडल की बातें सभी कर रहे हैं. देश में सब जगह मंदी है लेकिन छतीसगढ़ में बिल्कुल भी नहीं है, वहां के लोगों की दिवाली इस साल बहुत अच्छी रही है और यूपी के लोगों की बिल्कुल खराब रही हैं.
कांग्रेस की विचारधारा लोगों के दिलों में जिंदा है - सीएम
वहीं यूपी में कांग्रेस की बुरी हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा "यूपी में जो मजबूत आधार था, उसमें दलित, किसान हमारे साथ थे. दलित कांशीराम ले गए, पिछड़ों को मुलायम सिंह ले गए. इससे हमारा वोटबैंक पिछड़ गया. जो सवर्ण थे, उन्हें बीजेपी ले गई. बहुत सारी परिस्थितियां बनीं, जिसके चलते लोग हमसे कटते गए. इस वजह से कांग्रेस की ऐसी स्थिति हुई. हालांकि कांग्रेस की विचारधारा आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है."
ये भी पढ़ें-
Farmer Vijay Diwas : आज विजय दिवस मना रहे यूपी, पंजाब समेत इन राज्यों के किसान, ये है आगे का प्लान