छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया और 3 युवकों की सूझबूझ से उनकी जान बच गई, हालांकि इस हादसे में तीनों युवक घायल जरूर हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, घटना शनिवार शाम की है जब तेज रफ्तार कार चला रहे युवक ने कार से नियंत्रण खोते हुए एक पुल में जबरदस्त ठोकर मार दी और अचानक कार के बोनट में आग लग गई.
आग इतनी तेजी से फैली कि कार में सवार तीनों युवकों को कुछ समझ नहीं आया और सेंट्रल लॉक होने की वजह से कार के शीशे को तोड़कर तीनों युवकों को कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी, हालांकि इस घटना में तीनों युवकों को हल्की चोट आई जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद कार में लगी आग में काबू पाया, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार में इतनी तेजी से आग फैली कि कोई कुछ समझ नही पाया और तब तक कार जलकर खाक हो गई, लेकिन जैसे तैसे तीनों युवकों ने अपनी जान बचा ली.
तेज रफ्तार कार पूल में टकराई
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की शाम तेज रफ्तार डस्टर कार पुल से जा टकराई और टकराते ही कार में आग लग गई, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस की टीम भी पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई ,बताया गया कि कार में सवार तीनों युवक भी काफी देर तक कार में फंसे हुए थे, जिसके बाद वाहन में सवार युवकों ने बिना समय गवाएं कार के कांच को तोड़कर बाहर निकले.
सही समय पर बाहर निकलने की वजह से तीनो युवकों की जान बच गई, लेकिन कार आग में जलकर पूरी तरह से खाक हो गई, घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिसके बाद फोरम का उपयोग कर आग पर काबू पाया गया, फिलहाल घटना के बाद मार्ग को बहाल कर लिया गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की रफ्तार काफी तेज थी ,जिसके कारण कार से चालक का नियंत्रण बिगड़ने से कार सीधे पुल से टकराई और सामने बोनट के हिस्से में जबरदस्त आग लग गई, फिलहाल वाहन को हटाकर मार्ग को बहाल कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: