Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के नवगठित सक्ती जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां शाम के वक्त अज्ञात वाहन ने पैदल घूमने निकले दो शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे के तत्काल बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इधर गुस्साएं मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग पर शव को रखकर चक्काजाम कर दिया. 


इसकी सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अंजली गुप्ता और नायब तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाया, लेकिन इस मार्ग पर लगातार हो रहे सड़क हादसों को लेकर आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे. उनके चक्का जाम की वजह से कई घंटों तक यातायात ठप हो गया.


दरअसल, चंद्रपुर थाना इलाके के लटेसरा में सहनू पोबिया (52 वर्ष) और मनोहर पोबिय (35 वर्ष) शाम के वक्त पैदल घूमने निकले थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इससे दोनों को गंभीर चोट लगी और मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया. चक्का जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने लोगों को समझाइश दी और मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की तत्काल सहायता राशि दी. जिसके बाद उन्होंने चक्का जाम खत्म किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पीएम कराकर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.


बता दें कि, 52 वर्षीय सहनू का सिर और बायां हाथ वाहन के चक्के में आकर बुरी तरह कुचल गया था. वहीं मनोहर के सिर पर गंभीर चोट लगी थी. दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. इसके बाद लोगों ने मेन रोड जो चंद्रपुर और डभरा मुख्य मार्ग को जोड़ती है, उस पर शव को रखकर घंटों तक चक्का जाम किया. चक्का जाम खत्म करने के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ़ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. आस पास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें:


Bilaspur Crime: रेलवे ट्रैक के पास दर्द से कराहती मिली बुरी तरह झुलसी महिला, खुदकुशी की कोशिश या हत्या की साजिश?