छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का काल रहा ये साल: अब तक 194 ढेर, 801 गिरफ्तार और 742 ने किया सरेंडर
Chhattisgarh Naxalism: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के प्रयासों में सुरक्षा बलों ने 802 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और 742 ने आत्मसमर्पण कर दिया है. वहीं, 194 नक्सलियों के मार गिराया गया है.
Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद का खात्मा करने के लिए सेक्योरिटी फोर्स जी-जान लगा रहे हैं. इसी का नतीजा है कि राज्य में बीते एक साल में हजारों नक्सलियों पर एक्शन लिया जा चुका है. इस साल भी सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. साल 2024 में अब तक 802 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं और 742 खुद सरेंडर कर चुके हैं.
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 194 नक्सलियों को ढेर किया है. यह जानकारी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खुद दी है. गृहमंत्री अमित शाह ने वामपंथी उग्रवाद (LWE) प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही समीक्षा बैठक में आंकड़ों पर बात की.
अमित शाह ने की सीएम साय की तारीफ
बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि मार्च 2026 तक उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. इसी के साथ उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री की तारीफ की. अमित शाह ने कहा कि जो युवा उग्रवाद में शामिल हैं, उनसे आग्रह है कि वह आगे आएं और मुख्य धारा से जुड़ें.
'नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पॉलिसी'
गृहमंत्री ने बताया कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जॉइंट टास्क फोर्स का गठन किया गया है, लेकिन इसकी हाईरारकी पर भी काम करना होगा. अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नक्सलवाद और उग्रवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार ने इसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है.
दो दिन के ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर
हाल ही में छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया गया. नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर दो दिन तक चले ऑपरेशन में 31 नक्सली ढेर किए गए. इसको लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि जबसे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आई है, नक्सलवाद के खिलाफ सफलतापूर्व अभियान चलाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: नारायणपुर-दंतेवाड़ा एनकाउंटर के बाद बौखलाए नक्सली, बस्तर में बेरहमी से की 3 ग्रामीणों की हत्या