Railway News: रेलवे प्रशासन ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए पांच ट्रेनों में बदलाब किया है. बता दें कि रायपुर से होकर गुजरने वाली पांच ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाने का फैसला लिया है. इन कोचों के लग जाने से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी. इससे उन्हें कंफर्म वर्थ मिलेगी. जिससे उनकी यात्रा आरामदायक बन सकेगी.
इन ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त स्लीपर कोच
इन पांच ट्रेनों में से दुर्ग- छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर दुर्ग रेलवे स्टेशन से 9 नवंबर से लगेगा जो 15 नवंबर 2021 तक रहेगा. वहीं दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 10 और 12 नवंबर, दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दुर्ग से 14 नवंबर, बिलासपुर- पुणे-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 11 नवंबर को दी जाएगी.
इस ट्रेन के परिचालन में हुआ विस्तार
इसी के साथ रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के बीच चल रही हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल के परिचालन में भी विस्तार कर दिया है. बता दें कि ये ट्रेन दुर्ग से हटिया के लिए हर बुधवार औऱ शुक्रवार को 05 नवंबर 2021 तक 08186 नंबर के साथ चल रही थी. लेकिन अब इसका विस्तार 30 दिसंबर, 2021 तक कर दिया गया है.
इसी तरह हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को 04 नवंबर 2021 तक 08185 नंबर के साथ चल रही थी, लेकिन अब इसे भी 31 दिसंबर 2021 तक कर दिया गया है
ये भी पढ़ें-