Onion Price Hike: टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा बस्तर वासियों की रसोई का बजट, जानें- कितना है दाम
Onion Price In Bastar: बस्तर में भी प्याज के दाम बढ़ने से आम आदमी परेशान है. प्याज के दाम में यहां प्रति किलो 10 रुपये उछाल आया है, जिससे लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है.
Onion Price Hike In Bastar: बस्तर (Bastar) में भी टमाटर के बाद अब प्याज (Onion) ने बस्तर वासियों के रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. लगातार प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों को रुला दिया है. सप्ताह भर में प्याज की कीमतों में प्रति किलो 10 रुपये क उछाल आया है और व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज के दामों में और बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, आवक कम होने की वजह से छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी प्याज की बढ़ती कीमत की वजह से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.
सब्जी मंडी पहुंच रहे लोगों का कहना है कि लगातार सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद अब आलू प्याज के दाम भी तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं बस्तर में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को आगे आने वाले कुछ महीनों तक सब्जियों के बढ़ते दाम से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. क्योंकि बताया जा रहा है कि प्याज के स्टॉक में गिरावट आने की वजह से इसके के दाम आने वाले दिनों में और बढ़ सकते हैं.
सब्जियों के दामों में राहत नहीं
पिछले सप्ताह भर में बस्तर के सब्जी मंडी की बात की जाए तो यहां प्याज प्रति किलो 10 रुपये महंगा हुआ है और व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके दाम में और बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल प्याज की आवक कम होने की वजह से इसका असर छोटे-छोटे बाजारों के साथ ही बड़ी सब्जी मंडियों में भी दिख रहा है. शहर के संजय बाजार में आलू प्याज खरीदने आए आम लोगों का कहना है कि सब्जियों के दामों में उन्हें राहत नहीं मिल रही है.
प्याज की कीमत में आया उछाल
उनका कहना है जैसे ही टमाटर की कीमत गिरी, वैसे ही अब प्याज की कीमत में उछाल आ गया है. इसके चलते पांच किलो प्याज लेने वाले आम लोग एक और दो किलो ही प्याज खरीद रहे हैं. सप्ताह भर पहले जहां मार्केट में प्रति किलो प्याज 25 रुपये में बिक रहा था. वही अब सीधे 35 से 40 रुपये किलो हो गया है. सप्ताह भर में ही प्याज के दामों में 10 से 15 रुपये तक का उछाल आया है. यही नहीं कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसके दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलो पहुंच सकते हैं.
व्यापारियों को भी हो रहा नुकसान
इधर प्याज के दाम बढ़ने से व्यापारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. बस्तर के आलू-प्याज के थोक व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम बढ़ने से उनके खरीददारी में भी काफी फर्क पड़ रहा है. जो छोटे व्यापारी पहले 50 से 100 किलो प्याज खरीदते थे, अब वो 20 से 30 किलो प्याज ही खरीद रहे हैं. व्यापारी 29 रुपये किलो की दर से प्याज खरीद रहे हैं. सप्ताह भर पहले जहां प्याज की कीमत थोक बाजार में 22 से 23 रुपये किलो थी, उसमें अब सीधे सीधे छह से सात रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इससे व्यापारियों को भी व्यापार में काफी असर पड़ रहा है. व्यापारियों का कहना है कि जिस तरह से प्याज के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, उससे माना जा सकता है कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में काफी उछाल आने वाला है, जिससे व्यापारियों और आम लोगों पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है.