Chhattisgarh: यूपी और दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चला बुलडोजर, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर चलने लगे है. राजधानी रायपुर में नगर निगम का बुलडोजर बुधवार को चला है. इसने जयस्तम्भ चौक से मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक तक सड़क पर 30 अतिक्रमण हटाए गए.
Raipur News: देशभर में बीजेपी शासित राज्यों में बुलडोजर कारवाई की जमकर चल रही है. अब कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर चलने लगे है. राजधानी रायपुर में नगर निगम का बुलडोजर बुधवार को चला है. इसने जयस्तम्भ चौक से मालवीय रोड, कालीबाड़ी चौक तक सड़क पर 30 अतिक्रमण हटाए गए है और सामान जब्त कर नगर निगम ने जुर्माना किया है.
रायपुर में 30 से अधिक दुकानों पर चला बुलडोजर
दरअसल नगर निगम जोन नम्बर 4 के नगर निवेश विभाग ने निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़नदस्ता के साथ मिलकर यातायात पुलिस बल के कर्मचारियों की उपस्थिति में जयस्तम्भ चौक से मालवीय रोड, सिटी कोतवाली चौक होकर कालीबाड़ी चौक तक अभियान चलाकर लगभग 30 दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है.वहीं कालीबाड़ी चौक में सड़क और नाली पर कब्जा करके बनाये गये अवैध पाटों को तोड़ा गया है. इससे सड़क और नाली की सफाई में दिक्कत आ रही थी.
तेलीबांधा तालाब के पास अवैध झोपड़ी हटाया गया
इसके अलावा निगम जोन क्रमांक 10 के गुरू घासीदास वार्ड नम्बर 49 के तेलीबाँधा में लगभग 700 वर्गफीट शासकीय भूमि को घेरकर किये गये झोपडी के अवैध निर्माण को हटाया गया है. वहीं दुर्गा विहार डुंडा की लगभग 400 वर्गफीट शासकीय भूमि को घेरकर उसमें किये गये कमरे के अवैध निर्माण को थ्री डी की सहायता से तोड़कर शासकीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया
अवैध अतिक्रमण पर आगे भी चलती रहेगी बुलडोजर
नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक के आदेश के अनुसार ये कार्रवाई की गई है. नागरिकों के व्यवस्थित यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण हटाया गया है. नगर निगम ने बताया कि सड़क में पार्किंग के स्थान पर कब्जा करके रखे गये सामानों को कड़ाई से जब्त करने और 4 दुकानों पर सड़क पर सामान फैलाकर कब्जा करके व्यवसाय करने पर कुल 4 हजार रूपये का जुर्माना किया गया और उन्हें आगे अतिक्रमण न करने के लिये कड़ी चेतावनी दी गई है. वहीं यह भी कहा गया है कि बाजार क्षेत्र में बेहतर यातायत व्यवस्था के लिए आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:
Bastar: बस्तर के इस प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर हुई बॉलीवुड की एंट्री, मशहूर कलाकारों ने की जमकर तारीफ