छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी मंगलवार को बिजली बिल को लेकर बड़ा प्रदर्शन कर रही है. रायपुर के बिजली ऑफिस का घेराव करने के लिए भीड़ जुटाई जा रही है. इससे पहले बीजेपी युवा मोर्चा बाइक रैली निकालेगी. अब बिजली की दर पर कांग्रेस बीजेपी के बीच सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी के इस प्रदर्शन को कांग्रेस ने सवाल उठाया है. कांग्रेस का दावा देश में पहल राज्य है जहां सस्ती बिजली मिल रही है.


आज बीजेपी करेगी बिजली ऑफिस का घेराव


दरअसल बीजेपी के युवा मोर्चा इकाई के बैनर तले बीजेपी आज गुढ़ियारी बिजली दफ्तर का घेराव कर प्रदर्शन करेगी. बीजेपी का आरोप है कि बिजली में मनमानी कटौती, बिजली के दर में बढ़ोतरी, सुरक्षा निधि के नाम से राज्य सरकार अवैध वसूली कर रही है. वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत करेंगे और प्रदर्शन से पहले सभी मंडलों से एक भव्य मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी.


बिजली बिल को लेकर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ का वायदा कर सत्ता में काबिज हुई कांग्रेस ने 4 साल में 4 बार बिजली बिल में वृद्धि कर दी, मेन्टेन्स के नाम पर लगातार बिजली में कटौती जारी है, अब सुरक्षा निधि के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है, जिससे आम जनता त्रस्त है. उन्होंने कहा कि बिजली बिल बांटने के काम में कांग्रेस के नेताओं को लगाया गया है, अस्थायी कनेक्शन के लिए आम जनता ठेकेदारों पर मजबूर है, इतना ही नही बिजली कम्पनी में रिश्तेदार मलाई खा रहे हैं.


कांग्रेस ने कहा -देश में सबसे सस्ता बिजली छत्तीसगढ़ में


बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश में अकेला ऐसा राज्य है. जहां सबसे सस्ती दर पे बिजली देता है. 400 यूनिट तक बिजली के दाम आधे है. ऐसे में बीजेपी की नैतिकता से बिजली बिल को लेकर आंदोलन कर रही है. उनको याद रखना चाहिए रमन सिंह ने 15 साल के शासन ने 14 बार बिजली के दाम बढ़ाए थे. कभी उन्होंने एक रुपए भी सब्सिडी नहीं दिया था. भूपेश बघेल सरकार ने 44 लाख उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली बिल हाफ का फायदा पहुंचाया है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विस्टाडोम कोच को क्यों नहीं मिल रहा सही रिस्पॉन्स, DRM अनूप सथपती ने बताई ये बड़ी वजह