Action against Fertilizer Sales: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में Abp News की खबर के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ पर आ गए है. पिछले 24 घंटे में नौ जिलों के 48 उर्वरक (Fertilizer) बिक्री केन्द्रों पर कार्रवाई की गई है. बलौदा बाजार में अनियमितता पाए जाने पर तीन उर्वरक केन्द्रों के लायसेंस को निलंबित कर दिया गया है. रविवार को कृषि और राजस्व विभाग (Agriculture and Revenue Department) की टीम ने 92 उर्वरक बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया है.


क्या था मामला
दरअसल, किसानों को रबी फसल में फिर खाद की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. इसके अलावा बाजार में खाद में मुनाफाखोरी से किसान की परेशानी बाढ़ दी है. बाजार में खाद के दाम 200 से 300 रुपए अधिक दाम में बिक रहे थे. इसपर एबीपी न्यूज ने किसानों की पीड़ा पर एबीपी न्यूज ने प्राथमिकता से खबर चलाई थी. इसके बाद निर्धारित कीमत से अधिक दाम में बेचने वाले उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर शिकंजा कसा जा रहा है.


किन केंद्रों पर हुई कार्रवाई
रविवार को किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार को बेमेतरा, राजनांदगांव, रायपुर, जांजगीर-चांपा, गरियाबंद, दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी एवं कबीरधाम के 92 उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों एवं बिक्री केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया. इन केन्द्रों में उर्वरक विक्रय में अनियमितता पाये जाने पर 48 केन्द्रों पर कार्रवाई की गई है. टीम ने बलौदाबाजार जिले के तीन उर्वरक केन्द्रों के लायसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. 


कहां हुई कार्रवाई
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिले में 20 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें से उर्वरक विक्रय में अनियमितता पाये जाने के कारण 18 केन्द्रों में विक्रय प्रतिबंध कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसी प्रकार बेमेतरा जिले में आठ केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें से दो केन्द्रों में अनिमियतता पाये जाने पर विक्रय प्रतिबंध कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. रायपुर जिले के 15 और जांजगीर जिले के पांच केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें रायपुर के पांच केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और जांजगीर में दो केन्द्रों में विक्रय प्रतिबंध करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. 


यहां भी हुई कार्रवाई
वहीं दुर्ग जिले में सात केन्द्रों का निरीक्षण किया गया जिसमें से तीन केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस एवं एक केन्द्र को विक्रय प्रतिबंध कर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. इसी प्रकार राजनांदगांव जिले में चार केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बलौदाबाजार जिले में 18 केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जिसमें से तीन केन्द्रों पर लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गयी. तीन केन्द्रों पर 21 दिवस के लिए विक्रय प्रतिबंध करते हुए नौ केन्द्रों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. 


क्या थी शिकायत
गौरतलब है कि किसानों ने खाद की किल्लत और बाजार दाम भारी वृद्धि की शिकायत एबीपी न्यूज से की थी. 12 फरवरी की खबर में बताया गया था कि 266 रुपए बोरी में मिलने वाला यूरिया अब 600 से 700 रुपए में मिल रहा है. इसी तरह डीएपी 1200 रुपए बोरी में मिलता था लेकिन अब 1400से 1600 रुपए में मिल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: राकेश टिकैत ने कहा चुनाव हिजाब पर नहीं हिसाब पर हो, बैंकिंग घोटाले पर कही यह बात


MP Schools Reopening: मध्य प्रदेश में आज से पूरी क्षमता से खुले सभी स्कूल, हॉस्टल और आवासीय विद्यालयों में भी आ सकेंगे छात्र