CM Baghel Directs Agriculture Department: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के निर्देश के बाद कृषि विभाग (Agrilculture) द्वारा राज्य में रासायनिक उर्वरकों, बीज (Seeds) और कीटनाशक दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार दबिश देकर बीज, खाद और कीटनाशक औषधियों के सैम्पल ले रहे हैं. इनकी जांच कराई जा रही है. खरीफ सीजन 2023 में अब तक राज्य में बीज के 89 नमूने और रासायनिक उर्वरक के 25 नमूने मानक के अनुरूप नहीं पाए गए हैं. जिनके विक्रय पर रोक लगा दी गई है. इसके अलावा संबंधित फर्मों को कृषि विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

कृषि विभाग के अपर संचालक एस.सी. पदम ने बताया कि खरीफ सीजन 2023 में बीज के 5000, उर्वरक के 3500 और पौध संरक्षण औषधि के 556 नमूने लिए जाने का लक्ष्य है. विभागीय अधिकारियों की टीम द्वारा अब तक बीज के 3958 नमूने लिए गए हैं. जिन्हें प्रयोगशाला भेजकर परीक्षण कराया गया है. परीक्षण में 3762 नमूने मानक स्तर के तथा 89 अमानक स्तर के पाए गए हैं. जबकि 107 नमूने अभी परीक्षण की प्रक्रिया में हैं.


रासायनिक उर्वरकों की जांच में 25 नमूने फ़ेल
इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 3006 नमूने विभिन्न संस्थानों से इकट्ठा करके जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं. अभी तक 1267 नमूने मानक स्तर के और 25 नमूने अमानक स्तर के मिले हैं. 1566 नमूने अभी जांच की प्रक्रिया में हैं. जबकि 148 नमूने अन्य कारणों से निरस्त कर दिए गए हैं.


संस्थाओं को दिया गया नोटिस
अमानक बीज और खाद के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. कृषि विभाग की टीम कीटनाशक औषधियों के गुणवत्ता की भी लगातार जांच कर रही है. जांच पड़ताल टीम ने अब तक कुल 84 सैम्पल विभिन्न फार्मों से लिए हैं. जिसमें से 30 सैम्पल मानक स्तर के और 3 अमानक पाए गए हैं. 37 सैंपल अभी जांच की प्रक्रिया में हैं. जबकि 14 सैंपल किसी अन्य कारणों से निरस्त हुए हैं.