Chhattisgarh News: अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी के खिलाफ FIR दर्ज, अवैध रूप से जाति प्रमाणपत्र बनवाने का आरोप
Chhattisgarh: ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली के सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया. इस पर ऋचा जोगी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जानें पूरी डिटेल.
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) की बहु ऋचा जोगी (Richa Jogi) पर एफआईआर दर्ज किया गया. ऋचा जोगी के ऊपर अवैध रूप से एसटी जाति प्रमाणपत्र बनवाने और इसके उपयोग के खिलाफ आज मुंगेली के सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया. इस मामले के बाद जोगी परिवार में हड़कंप मच गया. ऋचा जोगी ने एफआईआर को लेकर सरकार को घेरा है.
ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली में एफआईआर दर्ज
दरअसल ये मामला 2020 मरवाही विधानसभा उपचुनाव के समय उठा था. ऋचा जोगी ने एसटी सीट पर चुनाव लडने के लिए नामांकन दर्ज कराया था और एसटी होने का जाति प्रमाण पत्र जमा करवाया था. इसपर छानबीन समिति ने जाति प्रमाण पत्र को गलत बताया और इस मामले में जांच शुरू हो गई. इस वजह से ऋचा जोगी चुनाव नहीं लड़ पाईं. अब इस मामले में छानबीन समिति ने शिकायत दर्ज करवा दी है और मुंगेली में अपराध भी दर्ज कर लिया गया.
अवैध जाति प्रमाण पत्र बनाने का आरोप
मुंगेली एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि जिला स्तरीय छानबीन समिति की रिपोर्ट पर सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे ने थाना कोतवाली में ऋचा रूपाली साधु (शादी के पहले का नाम) पर एफआईआर दर्ज किया है. ऋचा पर अवैध रूप से अनुसूचित जनजाति वर्ग का जाति प्रमाण पत्र बनवाने और उसे उपयोग करने का आरोप लगा है. इस संबंध में शिकायत दर्ज कराया गया था जिसमें थाना कोतवाली में ऋचा के खिलाफ सामाजिक प्रस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया. अब छानबीन समिति के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एफआईआर पर भड़कीं ऋचा जोगी
ऋचा जोगी ने एफआईआर पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सरकार पर जोगेरिया होने की बात कही है. ऋचा ने कहा कि चुनावी समर आते ही कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस के नेताओं को जोगेरिया हो जाता है. उन्होंने कहा कि डॉ साहब को भी जोगेरिया हुआ था इसका नतीजा है कि वो आज घर में बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जोगी जन अधिकार पदयात्रा के शुरू होने के बिल्कुल ठीक पहले मेरे खिलाफ एफआईआर करना ये प्रमाणित करता है कि मुख्यमंत्री फिर एक बार जोगेरिया से ग्रसित हो गए हैं.
जाति का मामला कोर्ट में विचाराधीन
उन्होंने कहा कि मेरी जाति का मामला कोर्ट में विचाराधीन है लेकिन उसके बाद भी किसी कोर्ट आर्डर के मेरे खिलाफ अचानक एफआईआर करना मुझे जोगी जन आधिकार पदयात्रा में भाग लेने से रोकने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि मैं जोगी जन अधिकार पदयात्रा की अकलतरा विधानसभा की पर्यवेक्षक हूं. पदयात्रा की जोरशोर से हो रही तैयारी और मिल रहे जनसमर्थन से घबरा कर, मेरे खिलाफ एफआईआर की गई. आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मैं मां हूं, मेरी हिम्मत का आप मुकाबला नहीं कर सकते, याद रखना. जोगी जन अधिकार पदयात्रा आपकी जड़ों को हिला देगी.
Narayanpur: 14 साल के आदिवासी छात्र ने बनाया रिकॉर्ड, मलखंभ में तीन सालों में जीते 17 पदक