Chhattisgarh Amar Jawan Jyoti: अमर जवान ज्योति को लेकर बीते कुछ दिनों से देश में जमकर विवाद हुआ है. केंद्र सरकार ने 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में शिफ्ट कर दिया. इसपर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर अमर जवान ज्योति बुझाने का आरोप लगाया था. लेकिन अब अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल में मिलाने से असहमत कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में अमर जवान ज्योति की स्थापना का ऐलान किया है.

 

दरअसल 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का निर्माण रायपुर के माना में स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के परिसर में किया जाएगा. छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमि पूजन राहुल गांधी के हाथों किया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी रही है और बलिदान का सम्मान करना जानती है. इतिहास गवाह रहा है कि जो भी समाज अपने शहीदों का सम्मान नहीं बनाए रखता, उनकी कुर्बानियों की यादों को संजोकर नहीं रखता, उनकी निशानियों का अपमान करता है, वो समाज मिट जाता है.

 

भूपेश बघेल ने बोला केंद्र सरकार पर हमला

 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सन 1972 में हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश के शहीद वीर सैनिकों के सम्मान में नई दिल्ली में अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित की थी जो 1972 से लगातार जलती आ रही थी, लेकिन केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को इंडिया गेट से हटाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में शिफ्ट कर दिया. इंडिया गेट पर जलती हुई अमर जवान ज्योति आने जाने वालों को दिखती रहती थी, उनमें देश के शहीदों के प्रति गर्व और कृतज्ञता का भाव पैदा करती थी.

 


'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के माध्यम से करेंगे शहादत का सम्मान'

 


उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडिया गेट स्थित अमर ज्योति बुझाए जाने से वे आहत हुए हैं, लेकिन अब राजधानी रायपुर में भी शहीदों के सम्मान में छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्ज्वलित होगी. छत्तीसगढ़ के जिन सपूतों ने वर्दीधारी सेवाओं में जाकर देश के लिये प्राण न्यौच्छावर किए, साथ ही छत्तीसगढ़ में देश भर के जिन वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी, उनकी शहादत का सम्मान हम छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति के माध्यम से करेंगे.

 

वीवीआईपी मंच भी किया जाएगा तैयार 

 

छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति में शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टॉवर और वीवीआईपी मंच भी तैयार किया जाएगा. शहीदों की नामावली सूची की दीवार का निर्माण ब्राउन मार्बल से और शहीदों के नाम को उसी मार्बल में खुदाई कराकर लिखा जाएगा. यह दीवार लगभग 25 फीट ऊंची और लगभग 100 फीट की लंबाई के अर्धचंद्राकार रूप में रहेगी. इस दीवार की मोटाई 3 फीट होगी.

 

24 घंटे प्रज्वलित होगी छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति

 

मेमोरियल टॉवर की स्थापना अर्धचंद्राकार दीवार के सामने बलुआ पत्थर ब्राउन व्हाइट मार्बल ग्रेनाइट से की जाएगी. इसके शीर्ष में स्मृति चिन्ह का निर्माण कराया जाएगा. मेमोरियल टॉवर के सामने आधार पर राइफल और हेलमेट प्रतीक चिन्ह के रूप में रहेगा. इसी प्रतीक चिन्ह के सामने छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति प्रज्वलित होगी जो भूमिगत पाइप लाइन के माध्यम से ईंधन सप्लाई द्वारा 24 घंटे प्रज्वलित होगी.

 

दो मंजिला भवन का कराया जाएगा निर्माण

 

मेमोरियल टॉवर के ठीक सामने किलानुमा दो मंजिला भवन का निर्माण कराया जाएगा, जिस भवन के आधार की लंबाई 150 फीट और चैड़ाई 90 फीट होगी. इस भवन की ऊंचाई 40 फीट होगी. उक्त भवन के सामने 16 बिगुलरों के खड़े होने के लिए 16 गुंबदों का निर्माण कराया जाएगा. इस भवन के प्रथम तल पर शहीदों की चित्र प्रदर्शनी और द्वितीय तल पर शस्त्र प्रदर्शनी रखी जाएगी. हर साल 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस स्मृति दिवस के दौरान सम्मिलित शहीदों के परिजनों के ठहरने हेतु सर्व सुविधा युक्त मेस और आवासीय कमरों का निर्माण कराया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-