छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर के आमागुड़ा में शहीद जवानों की याद में बस्तर पुलिस के द्वारा इंडिया गेट की तर्ज पर अमर वाटिका बनाया जा रहा है. आगामी 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे. बताया जा रहा है कि अमर वाटिका में सलामी सहित पुलिस विभाग के अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके अलावा यहां पर नक्सल मोर्चे पर तैनात शहीद जवान के परिजन आकर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे.


इस अमर वाटिका के स्मारक स्तंभ (pillar) में नक्सलियों से लोहा लेते अपनी शहादत देने वाले लगभग 11 हजार शहीद जवानों के नाम, जन्म और शहादत की तिथि इस पिल्लर में अंकित किए जाएंगे. नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जवानों की याद में बनाए जा रहे इस अमर वाटिका को आम जनता के लिए आकर्षक रूप दिया जा रहा है, जहां यहां आने वाले लोगों को नक्सल हिंसा के दर्द का एहसास होगा, बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रोजेक्ट को मेमोरियल का रूप दिया जा रहा है.


इंडिया गेट के तर्ज पर स्मारक हो रहा तैयार


बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने  बताया कि बस्तर में शांति और सुरक्षा के लिए बीते 5 दशकों से देश के कोने कोने से बस्तर में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों की शहादत की याद में इस अमर वाटिका को बनाया जा रहा है, इंडिया गेट के तर्ज पर बनने वाली अमर वाटिका में स्मारक के अलावा म्यूजियम और संगोष्ठी कक्ष का निर्माण किया जा रहा है, लगभग 40 लाख के बजट से बन रहा यह वाटिका  25 एकड़ में फैला हुआ है, जहां समय-समय पर शहीदों की याद में होने वाली संगोष्ठी, फोटो प्रदर्शनी, विचार-विमर्श और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


आईजी ने बताया कि इस अमर वाटिका में बनाए जा रहे पिल्लर में 11 हजार जवानों के नाम व जन्मतिथि अंकित किए जा रहे हैं ,जहां शहीद जवान के परिवार भी आकर श्रद्धांजलि दे सकेंगे, यहां आने वाले लोगों को नक्सल हिंसा के दर्द का एहसास होगा. आईजी ने बताया कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण करेंगे.


इस पूरी जगह को इस तरह से विकसित किया जा रहा है, कि यहां पर समय-समय पर सलामी सहित पुलिस विभाग के अन्य कार्यक्रम भी आयोजित हो सकेंगे, वहीं बस्तर घूमने आने वाले पर्यटक भी इस अमर वाटिका को देख सकेंगे इसलिए इसे आकर्षक भी बनाया जा रहा है.