Chhattisgarh Police Constable Promotion: सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) राम गोपाल गर्ग के द्वारा कॉन्स्टेबल (Constable) से हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable) पद पर प्रमोशन (Promotion) के लिए आयोजित विभागीय प्रमोशन परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के 97 उत्तीर्ण कॉन्स्टेबलों की योग्यता सूची जारी की गई है. उन्होंने बताया कि योग्यता सूची में शामिल हेड कॉन्स्टेबलों का पीपी कोर्स परिणाम के आधार पर विभागीय प्रक्रिया अनुसार अपने तैनाती जिला इकाई में आगामी दिनों में रिक्त पदों के विरुद्ध प्रमोशन प्रदान की जाएगी.



आईजी ने बताया कि प्रमोशन से रेंज के थानों में विवेचकों की कमी दूर होने के साथ-साथ लंबित प्रकरणों का समयावधि में निपटारा करने के साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाने में सफलता मिलेगी. आगामी विधानसभा चुनावों में कानून व्यवस्था पर नियंत्रण लगाने के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्र चुनचुना, पुदांग, भूतही मोड़ जैसे इलाके में विशेष टीम तैयार कर नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त होगी.

योग्यता सूची - सरगुजा जिला
जारी सूची में सलीम लकड़ा, सूरजलाल, संजय कुमार, देवनारायण सिंह, सीताराम राज, अंजू एक्का, सुखना राम, प्रबोध एक्का, तिज लाल, अखिलेश्वर राम, सदरक लकड़ा, विकास सिन्हा, जितेन्द्र कुमार यादव, हीरा सिंह, कुमार गणेश, इन्द्रदेव तिर्की, प्रवीण चन्द्र तिवारी, विमल कुमार सिंह, रवि सिंह, बीरेन्द्र कुमार बंजारे, किरण सोनी, रूस्तम सिंह सोनवानी, चन्द्रभूषण तिवारी, नीरज कुमार पाण्डेय, अंजेला मिंज शामिल हैं.

जशपुर जिला
कोसमोस बड़ा, अखिलेश कुमार उपाध्याय, दिगंबर भगत, किशुन साथ पैकरा, मनोहर तिर्की, नारायण प्रसाद सिंह, उमेश मिंज, अनुज कुजूर, त्राणी प्रसाद यादव, दिनेश कुमार भगत, सुखदेव साय मनोहर राम, अनानियुस टोप्पो, रविन्द्र एक्का, सुखशरण साय, श्रीराम नायक, लव कुमार, राजेन्द्र राम, सुभाष नायक, अजय कुजूर, पुरनचन्द पटेल, मुकेश कुमार, प्रीतम टोप्पो, गोविंद राम यादव, संतोष कुमार बेदी, मुकेश कुमार सिंह, चंबा बाई, भोलानाथ सिंह, विनोद खलखो, रिझन राम भगत, अलिका पैकरा, संदीप एक्का, फ्रांसिस बेक, सावित्री भगत, मनधनी पैकरा.

बलरामपुर-रामानुजगंज जिला
विनोद सिंह, जनक लाल सिंह, विनोद सागर, अमित कुमार उपाध्याय, निलेन्द्र द्विवेदी, भदेश्वर पैकरा, गौरीशंकर लदेर, बंशीधर गुप्ता, उमाशंकर पाल, परमेश्वर प्रसाद दूबे, विवेक पाण्डेय शामिल हैं.

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला
प्रबोध कुजूर, रजभान परस्ते, बिनको बहालेन एक्का, शैलेन्द्र केशरवानी, मिथलेश यादव, अशोक एक्का, नीरज पढ़ियार, ललित कुमार यादव, प्रिंस कुकार राय, जुगल प्रसाद, शंभुनाथ यादव, पुस्कल सिन्हा, रमेश पाण्डेय, अविनाश यादव, राजकुमार सेन, प्रियंका पाण्डेय, घनश्याम राठौर, पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, हरीश शर्मा, राजेश सिंह, अमित कुमार, राकेश शर्मा, संजय कुमार यादव, रामा सिंह टेकाम, भगत सिंह, सुनील कुमार रजक शामिल हैं.


ये भी पढें: Chhattisgarh: कोरिया जिले के इस शहर में सड़कों पर खुले घूम रहे मवेशी, काउ कैचर वाहन का नहीं हो रहा इस्तेमाल