Swachh Survekshan 2021: स्वच्छता पर सम्मान की जो परंपरा देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थी. वो परंपरा आज पूरे देश मे शुरू हो चुकी है. स्वच्छता को लेकर पूरे देश मे शुरू प्रतियोगिता से आज देश के कई शहर स्वच्छ हो चुके हैं. तो कई शहर स्वच्छ होने के लिए प्रतियोगिता मे शामिल हैं. दरअसल देश मे शुरू स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे मे इस बार भी अम्बिकापुर ने बाजी मारी है. जिसको लेकर अम्बिकापुर को स्वच्छ बनाने वाली स्वच्छता दीदी से लेकर हर उस इंसान और संस्था को सम्मानित किया गया, जिसने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अम्बिकापुर का नाम रोशन कराने मे सहभागिता निभाई है. इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव थे. गौरतलब है कि आज अम्बिकापुर मे स्वच्छता सर्वेक्षण के सम्मान समारोह के साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का आगाज किया गया है.  


देश भर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में अम्बिकापुर को 10 लाख की आबादी मे दूसरा स्थान के साथ पांच स्टार रेटिंग से नवाजा गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी की मौजूदगी मे कुछ दिन पहले नई दिल्ली में अम्बिकापुर नगर पालिका निगम को ये सम्मान दिया था, जिसके बाद आज अम्बिकापुर के राजमोहनी देवी भवन में आयोजित एक भव्य समारोह मे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने अम्बिकापुर मे संचालित 18 ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन (SLRM) सेंटर की सभी 450 स्वच्छता दीदियों को साल औऱ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. शहर के राजमोहनी देवी सभागार के खचाखच भरे हाल मे स्वच्छता दीदियों के साथ ही शहर के व्यापारी संगठन, चेंबर ऑफ कामर्स, मेडिकल असोसिएशन, समेत समाज के विभिन्न ऐसे संगठनों को सम्मानित किया गया. जिसको शहर को स्वच्छ रखने मे श्रेय जाता है. इसके अलावा इस बार स्वच्छता अभियान में सहभागिता के लिए जिले के प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकारों को भी सम्मान समारोह के मंच से सम्मानित किया गया है.


पहले स्थान से फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंचा अंबिकापुर 


स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में 2017 से लगातार चार बार देश का सबसे स्वच्छ शहरों में शुमार अम्बिकापुर शहर इस बार पहले स्थान से फिसल कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि पहले नई दिल्ली नगर पालिका परिषद इस सर्वेक्षण मे पहले स्थान पर पहुंच गया है. इस बार नए सिस्टम के तहत अंडर ग्राउण्ड सीवरेज सिस्टम के लिए दिल्ली को 250 अंक मिल गए. जबकि इस सिस्टम के लिए अम्बिकापुर नगर पालिक निगम को 0 अंक मिले. जिसके कारण 4 बार से लगातार पहले पायदान मे रहने वाला अम्बिकापुर इस बार नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के बाद देश के दूसरे नंबर का स्वच्छ शहरों की गिनती मे आ गया है.


स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात 


स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नई दिल्ली नगर पालिक परिषद के बाद दूसरे नंबर पर आए अम्बिकापुर नगर पालिक निगम के सम्मान समारोह मे शामिल हुए. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि मैं आलोचना नहीं कर रहा हूं और दूसरे स्थान मे आने के मसले मे मंत्री ने कहा कि अंडर ग्राउण्ड सिवरेज सिस्टम के अंकों को शामिल करके सर्वेक्षण पहली बार किया गया है. सर्वेक्षण के पहले ना ही जानकारी थी और ना ही सिवरेज सिस्टम के लिए केन्द्र सरकार ने किसी तरह की कोई मदद की थी. इसलिए अंडर ग्राउंड सिवरेज सिस्टम के लिए नई दिल्ली को 250 नंबर मिल गए. जबकि अम्बिकापुर को उस सिस्टम के लिए शून्य अंक मिले. इसलिए अम्बिकापुर पिछड गया. नहीं तो अम्बिकापुर पहले की तरह पहले पायदान मे होता. इसके बाद सिंहदेव ने शहर मे घर घर कचरा एकत्र कर एसएलआरआएम सेंटर (ठोस एंव तरल अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र) तक पहुंचाने वाले स्वच्छता दीदियों के साथ नगर निगम के अधिकारी कर्मचारियों और शहर की जनता की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने भविष्य मे पहले पायदान पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान महापौर डॉ अजय तिर्की,  पादप औषधि बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक,  श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद  , नगर पालिल निगम के नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज,  सरगुजा कलेक्टर संजीव झा, पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले,  के साथ नगर पालिका निगम और जिला पंचायत के पार्षद और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: सपा-RLD के संभावित गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा दावा, कही ये बात


UP Election 2022: सपा-RLD के संभावित गठबंधन को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा दावा, कही ये बात