Ambikapur News: 29 फरवरी को 18 बच्चों की गूंजी किलकारी, खास दिन जन्म लेने पर ऐसा था परिवार वालों का रिएक्शन
Ambikapur News: शहर के एक हास्पिटल में आईटीआई कॉलोनी निवासी आरती शर्मा ने बेटे को जन्म दिया. वहीं हॉलीक्रॉस हास्पिटल में चार महिलाओं ने दो बेटे, दो बेटियों को जन्म दिया.
Birthday Leap Day 2024: हर चार साल में एक बार आने वाले लीप वर्ष में 29 फरवरी की तिथि को मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में 13 और निजी अस्पताल में 5 सहित कुल 18 बच्चों की किलकारी गूंजी. जिसमें 17 महिलाओं के प्रसव में जुड़वां बेटी के साथ ही 9 बेटी और 9 बेटे की प्राप्ति हुई. 29 फरवरी को परिवार में नन्हा मेहमान आने की खुशियां तो परिवार में है, मगर अधिकांश माता-पिता न तो लीप वर्ष के बारे में जानते है और न ही उन्हें यह पता है कि उनके बच्चे का जन्मदिन चार साल में एक बार आएगा.
हालांकि माता-पिता के साथ परिवार के अन्य सदस्य को जब लीप वर्ष के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 29 फरवरी की तिथि चार साल में एक बार ही आती है. यह जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्यों की खुशी दोगुनी हो गई कि उनके यहां विशेष तिथि को बच्चे ने जन्म लिया है. बच्चों का जन्मदिन आने पर किसी उत्सव के समान परिवार में खुशियां मनाई जाएगी.
मनेंद्रगढ निवासी दुर्गावती पति अभिनंदन ने अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमसीएच में प्रथम बेटी को जन्म दी. बेटी के जन्म लेने पर परिवार में खुशियां मनाने के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियों का मिठाईया भी खिलाई गई. मां ने कहा कि बेटी को बेहतर परवरिश, उच्च शिक्षा देकर ऊंचा मुकाम दिलाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि चार साल में बेटी का जन्मदिन आएगा इसलिए हर चार साल में उत्सव के रूप में यह जन्मदिन मनाएंगे.
जुड़वा बेटी पाकर परिवार कि खुशियां हुई दोगुनी
लखनपुर के ग्राम सिंगीटाना निवासी आरती पति नानसाय ने मेडिकल कॉलेज के एमसीएच में सामान्य प्रसव में जुड़वा बेटी को जन्म दी. महिला के पति ने बताया कि उनकी एक बेटी पहले से है. आज जुड़वा बेटी को जन्म देने पर तीन बेटी हो गए. उन्होंने कहा कि इससे परिवार में खुशियां दोगुनी हो गई है.
दो बेटी के बाद प्रथम बेटे ने लिया जन्म
ग्राम धंधापुर निवासी संगीता पति विनोद कुमार का भी एमसीएच में प्रसव हुआ. उन्होंने सामान्य प्रसव में बेटे को जन्म दिया. पति ने बताया कि परिवार में दो बेटी के बाद प्रथम बेटे ने जन्म लिया है. जिससे परिवार को खुशियां दोगुनी हो गई है. चार साल में जन्मदिन आने पर दो बहनों के साथ पूरा परिवार इस शुभ बड़ी का इंतजार करेगा और जश्न मनाएगा.
परिवारों में भी आए नन्हे मेहमान
एमसीएच में रघुनाथपुर निवासी पुनम पति भोलेराम ने दूसरी बेटी को जन्म दी. वहीं तेंदुपारा निवासी मुनेश्वरी पति जवाहर ने बेटे, करजी दरिमा निवासी अंजली पति परमेश्वर ने बेटे, रामचंद्रपुर बलरामपुर निवासी शांती यादव पति विनोद यादव ने बेटे, रंभा पति अरूण कुमार निवासी बरियों ने बेटी, दुर्गा दास पति लालापाल निवासी सीधमा ने बेटे, आरती पति ललीत निवासी जशपुर ने बेटे, काजल पति राकेश कुमार निवासी चरचा कॉलरी ने बेटी और कलावती पति जग्गुदास निवासी केसगंवा ने बेटे को जन्म दी.
निजी अस्पतालों में पांच बच्चों ने लिया जन्म
अम्बिकापुर शहर के किलकारी हास्पिटल में आईटीआई कॉलोनी निवासी आरती शर्मा पति प्रकाश शर्मा ने बेटे रत्ल को जन्म दिया. वहीं हॉलीक्रास हास्पिटल में चार महिलाओं का प्रसव हुआ जिसमें दो बेटे, दो बेटी को जन्म दिया. 29 फरवरी को संतान के जन्म लेने पर परिवार ने खुशियां मनाई और डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया.
चार साल बाद छात्रा का स्कूल में मना जन्मदिन
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल अम्बिकापुर में 29 फरवरी को जन्मदिन आने पर छात्रा दिव्यांशी कुशवाहा का जन्मदिन मनाया गया. प्राचार्य मीरा साहू ने चताया कि धरती सूर्य की प्रक्रिया 365 दिन सहित एक चौथाई दिन में करती है. इसलिए हर चौथे साल लीप वर्ष आता है. 29 फरवरी को जन्म लेने वाले बच्चों का जन्मदिन चार साल बाद आता है. प्रचार प्रमुख संस्कार श्रीवास्तव ने 29 फरवरी के महत्व को लेकर कविता की प्रस्तुति दी.