Ambikapur News: सरगुजा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के आईसीयू में 31 दिसंबर से इनोवेशन किया जा रहा है. अब गंभीर मरीजों की देखभाल के लिए मरीज पर डॉक्टर्स की सीधी नजर होगी. लगातार चिकित्सकों की उपलब्धता रहे, गंभीर मरीजों को लगातार उनका परामर्श मिलता रहे, इस बात को ध्यान में रख कर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंह देव के प्रयास से यह संभव हो पाया है.


बेंगलुरू की एक कंपनी ने डेवलप किया है ये खास डिवाइस


दरअसल, बेंगलुरू स्थित आईटी कंपनी के द्वारा डोलजी नाम का एक डिवाइस अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रत्येक आईसीयू बिस्तर पर स्थापित किया गया है. यह बैलिस्टिक कार्डियोलॉजी टेक्निक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मरीजों के वाइटल पैरामीटर्स की जानकारी सुलभता से उपलब्ध करा रहा है. जो चिकित्सक, नर्स के साथ सीधे मोबाइल पर 24 घंटा उपलब्ध रहेगा. इस तकनीक का इस्तेमाल करने से अब हमेशा मरीज के नजदीक जाकर उसका उपचार करने की आवश्यकता नहीं है. मरीज के उपचार के लिए घर से भी 24 घंटे सलाह दे सकते हैं. आईसीयू के मरीजों को अब तत्काल किसी भी परेशानी में चिकित्सक सुगमता से सलाह व उपचार दे पाएंगे. साथ ही साथ उन पर सतत निगरानी रखी जा सकती है, जो कि आईसीयू के लिए बहुत अहम होता है.


फॉर्मूला वन रेसिंग कारों में भी इस्तेमाल होती है ये तकनीकी


इस तकनीक का इस्तेमाल फॉर्मूला वन रेसिंग कारों में भी किया जाता है, जिसमें ड्राइवर की पूरी वाइटल पैरामीटर्स की जानकारी दूर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर पर देखी जा सकती है. बेंगलुरू स्थित कंपनी ने बताया कि इस तकनीक का उपयोग पूरे देश में लगभग 300 से ऊपर हॉस्पिटल कर रहे हैं और यह बेहद उन्नत तकनीक है. जिसका उपयोग करके हम लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं. इस तरह का यह नया प्रयास मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में किया जा रहा है. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी और चिकित्सक के बाहर रहने के बावजूद भी सुगमता से ईलाज सम्भव हो पायेगा.


यह भी पढ़ें-


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में अब होटल और सिनेमाघर केवल 33 फीसदी क्षमता में चलेंगे, कार्यक्रम के लिए लेनी होगी कलेक्टर से इजाजत


Chhattisgarh Covid-19 Update: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 190 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले, एक हफ्ते में संक्रमितों की संख्या हुई दुगनी