Chhattisgarh: डाक्टरों और नर्सों की सूझबूझ लाई रंग, नॉर्मल डिलीवरी में महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म
Ambikapur News: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला ने 3 स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डाक्टर और नर्स उन्हें गहन निगरानी में रखे हुए हैं.
Chhattisgarh Ambikapur Woman Gave Birth to Three Childrens: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज (Ambikapur Medical College Hospital) अस्पताल में शुक्रवार को एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है. जन्म के बाद से तीनों बच्चे स्वस्थ्य हैं. लेकिन वजन कम होने के कारण तीनों को एसएनसीयू में रखा गया है. इतना ही नहीं 3 बच्चों को जन्म देने वाली मं भी पूरी तरह से स्वस्थ्य है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक एक महिला को लुण्ड्रा ब्लॉक मुख्यालय के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र से अम्बिकापुर (Ambikapur) रेफर किया गया था. जहां महिला ने 3 स्वस्थ्य बच्चों को जन्म दिया है. इन तीन बच्चों में एक गर्ल बेबी है और 2 लड़के हैं. इनमें से एक का वजन 1.5 किलोग्राम है. दूसरे का वजन 1.6 किलोग्राम है और तीसरे का वजन 1.8 किलोग्राम हैं. फिलहाल, तीनों का वजन औसत वजन से कम होने की वजह से तीनों को स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (SNCU) में रखा गया है. एसएनसीयू में तीनों सामान्य हालत में हैं. नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डाक्टर और नर्स उन्हें गहन निगरानी में रखे हुए हैं.
भेजा था आपरेशन के लिए, हुई नॉर्मल डिलीवरी
जानकारी के मुताबिक इन्हें लुण्ड्रा स्वास्थ्य केन्द्र के डाक्टरों ने ये कहकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था कि महिला का ऑपरेशन करके डिलीवरी करनी पड़ेगी. इसलिए इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाना पड़ेगा. लेकिन यहां आने के बाद नर्सों और डाक्टरों की सूझबूझ से सुरक्षित नॉर्मल डिलीवरी की गई. जिसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. वैसे नॉर्मल डिलीवरी के ऐसे अधिकांश मामलों में खतरे की संभावना बनी रहती है.
डाक्टर ने कही ये बात
इस केस के संबंध में डॉ साथी मंडल ने बताया कि लुण्ड्रा से पेशेंट आए थे. उन्हें ऑपरेशन के लिए यहां रेफर किया गया था. ये कहकर कि नॉर्मल डिलीवरी हो नहीं पाएगी, लेकिन उनकी सोनोग्राफी रिपोर्ट देखने पर लगा नॉर्मल डिलीवरी संभव है. इसके बाद सुरक्षित डिलीवरी हो गई. बच्चों का वजन कम है इसलिए ऑब्जर्वेशन के लिए रखा है. उनकी मां भी स्वस्थ्य है.
ये भी पढ़ें: