Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी और राष्ट्रीय रेफरी राजेश प्रताप सिंह के नाम के साथ एक और उपलब्धि जुड़ गई है. संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर के गांधी स्टेडियम मे बास्केटबॉल का प्रशिक्षण देने वाले सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है. वो दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने दिल्ली रवाना होगें. इसके पहले राजेश प्रताप सिंह राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए हैं.
बीते 19 दिसंबर को किया गया था आयोजन
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस के लिए बास्केटबॉल टीम का चयन शिविर का आयोजन बीते 19 दिसंबर को किया गया था. इसके कुछ दिन बाद चयनकर्ताओं ने चयन सूचि जारी कर दी. प्रदेश भर के 12 खिलाड़ियों की इस सूचि में सरगुजा जिले के सीनियर बास्केटबॉल खिलाड़ी और नेशनल रेफरी राजेश प्रताप सिंह का नाम शामिल था. चयन के बाद ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल राजेश प्रताप सिंह ने 12 सदस्यीय टीम के साथ 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रायपुर के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लिया.
बास्केटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी भी हैं राजेश प्रताप सिंह
अब वो 12 सदस्यीय टीम के साथ दिल्ली में 5 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसमें देश के तमाम राज्यों की टीम भी शामिल होंगी. गौरतलब है कि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में बतौर पीटीआई पदस्थ राजेश प्रताप सिंह इसके पहले भी सन् 2019 की ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बास्केटबॉल प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा वो सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव और कोच के साथ बास्केटबॉल के राष्ट्रीय रेफरी भी हैं. इधर राजेश प्रताप सिंह के इस बड़ी उपलब्धि पर पूरे शहर और उनके परिवार में हर्ष व्याप्त है.
Chhattisgarh: माता कौशल्या मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण, CM भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश