Ambikapur News: अम्बिकापुर में ट्रैफिक व्यवस्था हुई चौपट, जवानों की लापरवाही से रेड सिग्नल तोड़ रहे लोग
Chhatisgarh के अम्बिकापुर में चांदनी चौक, गांधी चौक और घड़ी चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है. फिर भी लोग नियमों का उल्लंघन करते वाहन नहीं रोककर आगे बढ़ जाते है. जिससे हादसा होना का डर है.

Ambikapur News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के अम्बिकापुर (Ambikapur) में कुछ दिनों पहले सड़क किनारे लगने वाले ठेला, गुमटियों ने शहर की यातायात व्यवस्था चौपट कर दी थी. हालांकि नगर निगम ने बेतरतीब ठेला, गुमटी लगाने वालों पर कार्रवाई कर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद की. लेकिन अब ट्रैफिक जवानों की लापरवाही से फिर अव्यवस्था का आलम निर्मित हो रहा है. अम्बिकापुर शहर के चांदनी चौक, गांधी चौक और घड़ी चौक में ट्रैफिक सिग्नल लगा हुआ है.
ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए लोगों को आवागमन करना है. लेकिन इन दिनों स्थितियां कुछ और ही है. मुख्य चौक, चौराहों से अचानक ट्रैफिक जवान गायब हो जा रहे है. जिससे लोग मनमाने तरीके से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए रेड सिग्नल के बावजूद वाहन नहीं रोककर आगे बढ़ जा रहे है. ऐसे में शहर के चौराहों पर हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा नाबालिग और नवयुवक, चौक चौराहों में ट्रैफिक जवान ना देखकर ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए वाहन तेज गति से चलाते है.
तीन साल पहले लगे थे ट्रैफिक सिग्नल
अम्बिकापुर शहर के कई चौक चौराहे का ट्रैफिक सिग्नल महीनो से बंद है. रिंग रोड के प्रमुख चांदनी चौक का सिग्नल तीन महीने बाद किसी तरह चालू हुआ पर यहां अभी भी यातायात की भारी अव्यवस्था है. रेड सिग्नल के बावजूद लोग आवागमन कर रहे है. यहां समझाइश देने यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात नहीं होता. ट्रैफिक सिग्नल चालू होने से यहां की व्यवस्था और बिगड़ी नजर आ रही है. भारी वाहनों की रफ्तार से कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है.
पुलिस प्रशासन इस भीड़भाड़ वाले चौराहे को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना हुआ है. गौरतलब है कि अम्बिकापुर शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर तीन साल पहले ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे. इनमें कई ट्रैफिक सिग्नल संकीर्ण चौराहा होने के कारण अब तक शुरू नहीं हो सका है.
जल्द कमियां पूरी होगी
शहर के महामाया चौक, संगम चौक सहित कई ऐसे प्रमुख चौराहा है. जहां ट्रैफिक सिग्नल लगाने के बाद भी शुरू नहीं हो सका है. सबसे खतरनाक चौराहा रिंग रोड का चांदनी चौक है. ये चार नहीं बल्कि पांच मार्गों को जोड़ता है. बीच बस्ती में होने के कारण चारों ओर से लोगों का आवागमन होता है. इसके अलावा दूसरे प्रांतों में जाने वाले भारी वाहनों एवं बसों की आवाजाही भी इसी चौराहे से होकर गुजरती है.
पिछले साल चांदनी चौक में भी ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है. लेकिन शुरुआती दिनों से यह ट्रैफिक सिग्नल तकनीकी खामियों के दौर से गुजरने लगा. सभीं दिशाओं से इसकी टाइमिंग सही नहीं होने कारण लोग इंतजार भी नहीं करते और रेड सिग्नल में ही अंदर आने लगते है. यहां पर ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते लोग नजर नहीं आते. इसलिए कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इस संबंध ने एएसपी विवेक शुक्ला ने एबीपी न्यूज ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था ठीक कराएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
