Ambikapur News : अम्बिकापुर जिले में हत्या का एक आरोपी पुलिस के लिए वीरप्पन बन गया है. हत्या की घटना के बाद से वो जंगल में कई धारदार हथियार लेकर पिछले पांच दिनों से रह रहा है. ग्रामीणों की इस सूचना पर पुलिस ने बुधवार को हिम्मत जुटाई और फिर जंगल में पुलिस बल और ड्रोन की मदद से आऱोपी की तलाश की गई. लेकिन दिन भर खाख छानने के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. जिसके बाद पुलिस ने नंबर जारी करते हुए आरोपी की जानकारी देने के लिए गांव वालों से अपील की है.
गडासे से की हत्या
पांच दिन पहले अम्बिकापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के बकिमा गांव में एक सिरफिरे युवक ने एक युवती की बेरहमी से हत्या कर दी थी. उसके पिता पर भी जानलेवा हमला किया था. दरअसल 10 दिसंबर को युवती अपने घर के बाहर चना मुर्रा खरीद रही थी. तभी आऱोपी चंदेश्वर ने युवती पर गडासे से लगातार तीन बार हमला किया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इधर अपनी बेटी की चीख सुनकर जब मृत युवती सरस्वती दास के पिता जयमंगल दास घर से बाहर निकले. तो सिरफिरे युवक ने जयमंगल पर भी हमला कर दिया था. हालांकि हमले के दौरान जयमंगल के गर्दन में गडासे की चोट जरूर लगी. लेकिन वो किसी तरह जान बचाकर घर के अंदर घुस गए औऱ दरवाजा बंद कर लिया. जिससे उनकी जान बच सकी. जिसके बाद आरोपी युवक हथियार समेत मौके से फरार हो गया था. वहां जमा भीड में से एक ग्रामीण ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव के पंचनामा औऱ पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया और परिजनों की शिकायत पर आऱोपी चंदेश्वर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
हत्या के बाद जंगल में फरार
आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस को लगातार ये सूचना मिल रही थी कि आऱोपी चंदेश्वर गांव के ही जंगल मे फरारी काट रहा है. उसके पास कई धारदार हथियार है. इधर इस मामले की लगातार मिल रही जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश पर एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला औऱ सीएसएपी के साथ काफी संख्या में पुलिस बल पहले बकिमा गांव पहुंचा.
वहां से पुलिस टीम ग्रामीणों की निशानदेही पर दल बल के साथ जंगल में घुसी. जिसके बाद दोपहर होने के पहले से शाम होने के पहले तक पुलिस टीम ने कई नदी नाले पार करते हुए जंगल में आरोपी की तलाश की. लेकिन पुलिस आरोपी तक पहुंचने में असफल रही. इतना ही नहीं पुलिस ने घने जंगल में आरोपी की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया. लेकिन ड्रोन की नजर में भी आरोपी कैद नहीं हो पाया. लिहाजा पुलिस को बरैंग लौटना पडा.
पुलिस ने ग्रामीणो से मांगी मदद
सुबह से दोपहर तक जघन्य हत्या के आरोपी की तलाश के बाद जब पुलिस को सफलता नहीं मिली. तो पुलिस ने पहले गांव वालों से पूछताछ कर आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी एकत्र की. साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए ग्रामीणों से अपील की है कि जिसे भी आरोपी दिखे या उसके बार में जानकारी मिले वो 9479193599 और 9479193508 नंबर पर पुलिस को जानकारी दें.
ये भी पढ़ें-
Sehore News : समाज से परेशान पिता ने आंगनबाड़ी को मकान दान देना चाहा, सीएम से लगाई ये गुहार