Ambikapur News: छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेनों के फेरों में कटौती, किराया बढ़ोतरी एवं रेल सुविधाओं में गिरावट के विरोध में शुक्रवार (15 सितंबर) को सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन रोको आंदोलन किया गया. बता दें कि वर्षो से भारतीय रेल आम जनता का भरोसेमंद, सस्ता एवं सुलभ परिवहन का साधन हुआ करता था.
पैसेंजर ट्रेन सरगुजा अंचल के लिए आवागमन का बेहतर साधन के रूप में जाना जाता है. इधर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि विगत 3 वर्षो से 67382 सवारी रेल गाड़ियों के फेरों को मेंटेनेंस के नाम पर सरलता से बंद किया गया, लेकिन इसी दौरान मालगाड़ी धड़ल्ले से दौड़ती रही. कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सवारी रेल गाड़ियों के 200 स्टॉपेज समाप्त किए गए. प्लेटफार्म टिकट की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी किया गया.
'मिलने वाली छूट को समाप्त किया गया है'
राकेश गुप्ता ने कहा कि स्पेशल गाड़ियों के नाम पर आज भी छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों से अधिक किराया वसूला जा रहा है. बुजुर्गों एवं विद्यार्थियों को टिकट में मिलने वाली छूट को समाप्त किया गया है. रेलवे के द्वारा किए जा रहे इन अन्यायपूर्ण कार्यों के कारण छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को लगातार परिवहन के इस सस्ते सुलभ माध्यम से वंचित होना पड़ रहा है. इन सभी बातों को लेकर राष्ट्रपति के नाम स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम को ज्ञापन सौंपा गया है.
'इसपर प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए'
गुप्ता ने कहा कि ये (केंद्र सरकार) देश भी नहीं चला पा रहे है और ना रेल. बड़ी बात कहने वाले लोग बोले थे हम यहां नई नई ट्रेन लाएंगे. ये रेगुलर ट्रेन तो चला नहीं पा रहे. इसपर प्रधानमंत्री को ध्यान देना चाहिए. ट्रेन के रखरखाव का अलावा अन्य कारणों से ट्रेनें रद्द की जा रही है. जितनी ट्रेन कोविड के दौर में चली थी, स्पेशल ट्रेन के नाम पर, उन ट्रेनों का आज भी किराया कम नहीं किया गया है. कहीं न कहीं आम जनता को परेशानी महसूस हो रही है और कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ खड़ी है. इनकी हेकड़ी छत्तीसगढ़ की जनता निकालेगी. उन्हें जनहित के पक्ष में काम करना चाहिए.
अंबिकापुर रेलवे स्टेशन मास्टर राकेश रंजन ने कहा कि रेल रोको आंदोलन के तहत कांग्रेस कमेटी द्वारा मेमोरंडम दिया गया. इसे रेल प्रबंधक (DRM) को भेजेंगे. आगे की कार्रवाई रेल प्रबंधक करेंगे.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: घटिया पुल निर्माण की शिकायत पर भड़कीं विधायक, तुड़वाकर नए सिरे से निर्माण का आदेश