Amit Shah with CM Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ की राजनीति में गजब का शिष्टाचार है. दो घंटे पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लूट खसोट का आरोप लगा रहे थे. कोरबा से रायपुर लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट में अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मुस्कुराते हुए मुलाकात करते हैं और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को मिलेट्स से बने प्रोडक्ट भेंट करते हैं.


रायपुर एयरपोर्ट में सीएम भूपेश से अमित शाह की मुलाकात
दरअसल कोरबा से लौटकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे तो इसी मौके पर गरियाबंद जिले से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सीधे एयरपोर्ट पहुंच गए. दोनों के बीच कुछ देर के लिए मुलाकात हुई. मुख्यमंत्री बघेल ने उन्हें छत्तीसगढ़ में मिलेट्स से बने उत्पाद और छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित कलाकृति उन्हे स्मृति स्वरूप भेंट किया है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा भी की है.


अमित शाह ने कोरबा में लगाए थे ये आरोप
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरू कर दी है. उन्होंने कोरबा जिले में एक बड़ी आम सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि डिस्ट्रिक मिनरल फंड के 9 हजार 200 करोड़ रुपए का फंड कहां गया. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का घर देखना बघेल सरकार के पहले स्कूटी में चलते होंगे अभी वो चार चार कंगन वाली गाड़ी आती है न ऑडी चलाते है. उसके घर के सामने ऑडी मिलेगी. टीन का मकान 3 माले का आरसीसी कंक्रीट वाला हो गया है.


राम मंदिर पर भूपेश ने दिया था ये बयान
वहीं, एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राम मंदिर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार किया था. मुख्यमंत्री भूपेश ने रायपुर में कहा था कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पर बन रहा है. इसमें बीजेपी का कोई हाथ नहीं है.बीजेपी का इसमें कोई योगदान नहीं है और न ही बीजेपी का इसमें कोई रोल है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गरजे अमित शाह, बोले- 'नरेंद्र मोदी को 2024 में PM बनाना है, राज्य में बनानी होगी BJP सरकार'