Chhattisgarh: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. अमित शाह (Amit Shah) ने कोरबा (Korba) में जनसभा कर चुनावी आगाज कर दिया है. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र के बीजेपी (BJP) नेताओं को प्रदेश के बीजेपी नेताओं के चक्कर में नहीं आना चाहिए, छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता गलत सूचनाएं देते है.
मोदी की लोकप्रियता पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी लड़ेगी चुनाव
दरअसल छत्तीसगढ़ में शनिवार 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर अहम रहा है. बीजेपी के बड़े रणनीतकार माने जाने वाले अमित शाह ने कोरबा जिले में चुनावी आगाज कर दिया है. इस जनसभा में अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है तो 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनानी होगी. इस बयान के मायने तो सब समझ रहे हैं. मोदी की लोकप्रियता में ही बीजेपी कई राज्यों में चुनाव जीतती है. इसका छत्तीसगढ़ में भी प्रयोग किया जा रहा है.
सीएम बघेल अमित शाह से मिलने पहुंचे एयरपोर्ट
बीजेपी की पूरे दिन चली मीटिंगों और जनसभाओं में गृह मंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कई गंभीर आरोप लगाए. जब गृह मंत्री अमित शाह का दिल्ली लौटने का समय आया तो रायपुर एयरपोर्ट पर सीएम बघेल उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं एक दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई, जहां उन्होंने अमित शाह को छत्तीसगढ़ में मिलेस्ट्स से बने उत्पाद भेंट किए. एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं ने छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को लेकर कुछ देर चर्चा की.
अमित शाह के आरोपों पर सीएम बघेल का जवाब
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट में ही मीडिया कहा कि, पिछले बार (2018 विधानसभा चुनाव के पहले) अमित शाह आए थे तो 65 पार की बात करते थे. मैने उस समय कहा था अमित शाह अपने लिए नहीं हमारे लिए कह रहे हैं और हुआ ये की हम 68 पार कर गए. अब तो 71 हमारे हैं.
बीजेपी की डबल इंजन की सरकार हो चुकी है फेल
सीएम बघेल ने दावा किया कि 2023 भी हमारा होगा और 2024 भी हमारा होगा. जनता जान चुकी है एनडीए की सरकार को 2024 में 10 साल पूरे होंगे. महंगाई और बेरोजगारी से सब त्रस्त है. केंद्र सरकार ने वादा किया था रोजगार का लेकिन कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. इससे लोग परेशान हैं. अमित शाह के छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाने की बात पर सीएम भूपेश ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हिमाचल वालों ने इंकार कर दिया. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है.
हमारी सरकार में सभी योजनाएं जनता के लिए हैं- सीएम बघेल
इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की योजनाओं पर दुरुपयोग करने के आरोप पर कहा कि बीजेपी के प्रदेश के नेता राष्ट्रीय नेताओं को गलत सूचना दे रहे हैं. सीएम बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में कलेक्टर ऑफिस में लिफ्ट लगता था, अधिकारियों के बंगले में स्विमिंग पूल बनता था. यह एक पिछली सरकार में होता था और हमारी सरकार में सभी योजनाएं जनता के लिए हैं. उन्होंने बीजेपी मुद्दावीहीन बताते हुए कहा कि वह केवल आरोप लगाते हैं, केंद्र के नेताओं को प्रदेश के बीजेपी नेताओं के चक्कर में नहीं आना चाहिए.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे बोलते हैं फर्राटेदार इंग्लिश, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह