Ambikapur News: अम्बिकापुर (Ambikapur) में रिटायर्ड प्रिंसिपल जीपी मिश्रा (JP Mishra) के घर में घुसकर करीब ढाई लाख रुपये नगद और 45 लाख रुपये के सोने के जेवर चोरी (Theft) किए जाने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपी की पहचान राहुल पैकरा और राहुल साहू उर्फ कल्लू कबाड़ी के रूप में हुई है. हालांकि गिरफ्तारी (Arrest)n के बाद वह  बीमार हो गया. उसे अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जेल प्रहरियों को चकमा देकर फरार हो गया. 


इससे पहले इलाज कराने के दौरान लगभग आधा दर्जन बंदी और कैदियों के भागने की घटना हो चुकी है. पुलिस के सहयोग से ढूंढने की कोशिश नाकाम रहने पर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई. बताया जा रहा है कि कल्लू कबाड़ी नशे का आदि भी है. जेल में बंद होने के चलते नशा की पूर्ति नहीं हो पाने पर वह कभी-कभी उटपटांग हरकत करता था. जिससे उसे जेल प्रहरियों की सुरक्षा में अन्य बीमार कैदियों के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में साइकैट्रिस्ट से इलाज कराने के लिए भेजा गया था.


टॉयलेट जाने के बहाने खुलवाई हथकड़ी
मनोचिकित्सक के पास जाने के पहले राहुल साहू ने जेल प्रहरियों को झांसा दिया कि उसे टॉयलेट आई है, जिससे जेल प्रहरियों के द्वारा उसकी हथकड़ी को खोला गया और  शौचालय ले जाते समय वह अचानक जेल प्रहरियों को धक्का देकर पीछे की ओर से आहाता फांद फरार हो गया. बंदी के अचानक फरार होने से जेल प्रहरी भौचक्के रह गए. उनके द्वारा पीछा करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. जेल अधीक्षक योगेश सिंह ने बताया कि पहली नजर में लापरवाही पाए जाने पर जेल प्रहरी अमीन एक्का और भूपेन्द्र आयाम को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही आगे कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


ये भी पढ़ें-  Surguja: सरगुजा में 3 महीने के अंदर 200 लोगों को सांप ने डसा! झाड़फूंक के चक्कर में गईं 19 जानें