Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में हुआ ये बदलाव, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के टाइम टेबल में जरूरी बदलाव किये गये हैं. इस बाबत महिला और बाल विकास विभाग की ओर से निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के असर को देखते हुए छोटे बच्चों के लिए संचालित आंगनबाड़ी के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 6 घंटे की बजाय केवल 4 घंटे के लिए होगा और इसके खुलने के समय में भी बदलाव किये गये हैं. बता दें कि इसके लिए महिला और बाल विकास विभाग ने 31 मार्च को आदेश जारी कर दिया है.
भीषण गर्मी की वजह से लिया गया फैसला
दरअसल मार्च महीने में ही अप्रैल मई जैसे भीषण गर्मी पड़ रही है. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खुलने और संचालन के समय में बड़ा बदलाव किया गया है.
महिला एवं बाल विकास विभाग के आदेश अनुसार अब एक अपैल से 30 जून 2022 तक आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन का समय 6 घंटे से घटाकर 4 घंटे कर दिया गया है और केन्द्र संचालन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगा. आदेश में यह भी बताया गया है कि गर्मी समाप्त होने के बाद फिर से 1 जुलाई की पहले की ही तरह 6 घंटे आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन होगा.
पहले 9:30 बजे से 3:30 बजे तक होता था संचालन
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी,समस्त परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को 31 मार्च को मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया गया है. आदेश में बताया गया है कि भारत सरकार के एकीकृत बाल विकास सेवाओं के संबंध में जारी निर्देश के मुताबिक आंगनबाड़ी केंन्द्रों का संचालन की अवधि न्यूनतम 6 घंटे निर्धारित किया गया है. जिसके चलते राज्य में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन किया जा रहा था.
मौसम विभाग की चेतावनी
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है. बुधवार को बढ़े तापमान ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. मुंगेली और रायगढ़ जिले में तापमान 42 डिग्री के पार हो गया है. भयानक गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की चेतावनी दी है. कई मैदानी क्षेत्रों में लू चलने की संभावनाएं जताई है.
इसे भी पढ़ें: