Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) की बेटी अमिता श्रीवास (Amita Shrivas) ने राज्य का मान बढ़ाया है. अमिता ने लद्दाख श्रेणी (Ladakh) की 6 हजार 70 मीटर ऊंची बर्फीली यू.टी. कांगरी (UT Kangri) चोटी फतह किया है. इस कठिन चढ़ाई को अमिता ने माइनस 31 डिग्री सेल्सियस तापमान में पूरा किया है. उनकी प्रदेश भर में जमकर तारीफ हो रही. इसके साथ ही अमिता को सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने बधाई दी है.
अमिता जांजगीर चांपा जिले (Janjgir - Champa News) की रहने वाली है. वह जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं. अमिता ने यू.टी. कांगरी चोटी पर चढ़ाई कर पर्वतारोहण की दुनिया में बड़ी छलांग लगाई है.
अमिता ने अपनी सफलता के बाद कहा कि एवरेस्ट के मिशन की तैयारी चल रही है. इसके लिए यू.टी. कांगरी चोटी पर सफलता तैयारी की शुरुआत भर है. इस मिशन के लिए उनके साथ आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के 11 सदस्य थे. इसमें से 2 लोग एवरेस्ट की चढ़ाई कर चुके है.
अमिता ने 14 जनवरी की रात 11 बजे ट्रैकिंग शुरू की. लागातार पांच दिन चढ़ाई करने के बाद 19 जनवरी को उन्हें यू.टी. कांगरी के शिखर पर पहुंचने में सफलता मिली.
माइनस 31.4 डिग्री सेल्सियस में चढ़ाई
यू.टी. कांगरी चोटी पर पहुंचने के पहले ठंड ने अमिता की कठिनाई बढ़ाई. लेकिन उनकी हिम्मत के आगे ठंड ने भी घुटने टेक दिए. दरअसल 4 हजार 700 मीटर के ऊंचाई पर पहुंचने के बाद तापमान माइनस 20 डिग्री सेल्सियस था.
सांस जमा देने वाली ठंड में चढ़ाई जारी रखना मुश्किल था लेकिन अमिता के जज्बे के आगे सारी मुसीबतें विफल हो गईं. जब अमिता चोटी के शिखर पर पहुंचीं तब तापमान माइनस 31. 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
सीएम भूपेश बघेल ने अमिता की तारीफ
अमिता की सफलता पर सीएम भूपेश बघेल ने उनकी तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा 'जांजगीर-चांपा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अमिता श्रीवास जी ने लद्दाख की जांस्कर शृंखला की 'यू.टी. कांगरी चोटी' की मुश्किल चढ़ाई को पूरा कर पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है.आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हम सबको आप पर गर्व है.