छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) की बेमेतरा जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रही हैं ये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Workers) पिछले 6 तारीख से सरकार से अपने छह सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठी हुई हैं. इन्होंने सरकार को अपनी मांगों की ओर आकर्षित करने के लिए गुरुवार को एक अनोखा प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ रूप धारण कर धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया.


हजारों की संख्या में कर रहे हैं प्रदर्शन


Anganwadi Workers Strike News: अमूमन माँ दुर्गा के नौ रूपों का दर्शन भक्तों को नवरात्रि के पर्व में ही होता है. मगर बेमेतरा जिला में नगरवासियों को नवरात्रि के पहले ही दर्शन हो गए. दरअसल, प्रदेशभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. इसी के तहत बेमेतरा जिले में भी हजारों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में तहसील कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हुए हैं. 


मां दुर्गा के नौ रूपों में किया प्रदर्शन


विरोध प्रदर्शन के 17वें दिन कार्यकर्ताओं ने मां नवदुर्गा के नवरूपों सज-धककर प्रदर्शन किया. वहीं, नवरुपों के साथ नगर में रैली निकालकर मुख्य चौक चौराहा होते हुए नगर भ्रमण कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए प्रदर्शन किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


'नारी जाग गई तो करेगी तांडव'


संघ की जिलाध्यक्ष विद्या जैन ने कहा कि नारियों में भारी रोष व्याप्त है. अगर सरकार अपने वादे को पूरा नहीं करती है, तो नारी जाग जाएगी और अगर नारी जाग गई तो तांडव हो जाएगा. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि इसका परिणाम सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इसके साथ ही इन लोगों ने ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वह हड़ताल पर बैठे रहेंगे और सरकार को अपने साथ किए गए वादों को याद दिलाते रहेंगे.


ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh News: 'केदार कश्यप बोले- कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं की कमी इसलिए स्कूली बच्चों से लगवा रहे पार्टी जिंदाबाद के नारे'