Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक कांग्रेसी नेता की दबंगई देखने को मिली है, जहां छोटी सी बात पर कांग्रेसी नेता ने ग्रामीण को एक के बाद एक 4 बार गाल पर तमाचे जड़ दिए, और उसके साथ गाली गलौच भी की, इस दौरान वहां मौजूद एक शख्स ने ग्रामीण को थप्पड़ मारते हुए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. ग्रामीण से मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कांग्रेसी नेता को पार्टी से निष्कासित करने की मांग
कांग्रेसी नेता की करतूत के बाद पीड़ित ग्रामीण के साथ बीजेपी और मरार समाज ने कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेसी नेता को पार्टी से निष्कासित करने की गई. हालांकि कांग्रेस नेता ने अपनी सफाई में ग्रामीण के द्वारा उनसे गाली गलौज करने के चलते हाथ उठाने की बात कही है. वहीं इस मामले में अब पीड़ित ग्रामीण ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है.
सड़क बनाने मांग करने पर आया गुस्सा
पूरा मामला बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के गुरलागुड़ा गांव का है, जहां कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष और गांव के सरपंच रमेश पामभोई ने सभी ग्रामीणों के सामने गांव के नागेश नाम के ग्रामीण को चार बार थप्पड़ जड़ दिए. पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि गांव में लंबे समय से सड़क बनाने की मांग सरपंच रमेश पामभोई से की जा रही है, लेकिन सरपंच द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बीते 10 सालों से लगातार ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे हैं, सड़क नहीं होने के चलते ग्रामीणों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर बारिश के मौसम में इस क्षेत्र के ग्रामीणो का गुजरना मुश्किल हो गया है, कई बार सरपंच को गुहार लगाने के बावजूद भी सरपंच ने सड़क बनाने को लेकर अब तक कोई पहल नहीं किया है.
ग्रामीण के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
जब ग्रामीण नागेश लंबाड़ी ने एक बार फिर सरपंच को सड़क बना देने की गुहार लगाई, इससे नाराज कांग्रेसी नेता अपने मोटरसाइकिल से उतरकर सीधे ग्रामीण नागेश को तमाचे जड़ दिए, इस दौरान नागेश ने अपने मोबाइल में वीडियो कैद कर लिया और कांग्रेस नेता के दबंगई की यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगी है, इधर पीड़ित ग्रामीण के पक्ष में मरार समाज के लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से सरपंच की इसी तरह गुंडागर्दी चल रही है, ग्रामीण नागेश ने केवल सड़क कब तक बनेगी यही सवाल किया जिससे गुस्साए कांग्रेसी नेता ने मारपीट की, इससे समाज के लोगों को भी काफी आहत पहुंची है, इसलिए समाज के लोग कांग्रेसी नेता पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
‘बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग’
कांग्रेसी नेता की मारपीट की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बना लिया है. उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसी तरह कांग्रेसी गुंडागर्दी कर रहे हैं और आम लोगों को पीट रहे हैं. गांव में विकास कार्य कब तक होने के सवाल पर इस तरह से कांग्रेसी नेता गुंडागर्दी में उतारू हो रहे हैं, पुलिस प्रशासन को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. इधर इस मामले में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और सरपंच रमेश पामभोई का कहना है कि ग्रामीण नागेश ने सड़क के सवाल के साथ उनसे बदतमीजी की औऱ उनके साथ गाली गलौज भी किया. इस वजह से उनका हाथ उठ गया, जबकि वहां के ग्रामीणों का कहना है कि नागेश ने कांग्रेसी नेता से कोई बदतमीजी नहीं की, उल्टे कांग्रेसी नेता ने हीं नागेश को गाली-गलौज करते हुए उसे थप्पड़ मारे.