Raipur News: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की सप्लाई पर संकट गहरा गया है. पिछले 24 घंटे से 250 पेट्रोल टैंकर के पहिए थम गए है. ट्रांसपोर्टरों ने पेट्रोल डीजल सप्लाई बंद कर दी है. परिवहन लागत बढ़ने के चलते ट्रांसपोर्टरों ने कंपनी से परिवहन दर में 10 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी, लेकिन पेट्रोल कंपनी ने 30 प्रतिशत परिवहन रेट में कमी कर दी है. इससे ट्रांसपोर्टर नाराज हो गए है.


पेट्रोल सप्लाई करने वाले ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर
दरअसल, रायपुर के लखौली से भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड से पूरे प्रदेश में पेट्रोल की सप्लाई की जाती है, लेकिन सोमवार से परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर चले गए है. लखौली सैकड़ों पेट्रोल टैंकरों का जाम लगा हुआ है. ट्रांसपोर्टरों का कहना है की जब तक परिवहन दर में वृद्धि नहीं होगी तब तक पेट्रोल की सप्लाई नहीं होगी. इससे राज्य में पेट्रोल संकट गहरा जाएगा. कुछ दिनों में पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म होने के बाद यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा.


परिवहन दर में कमी से नाराज है ट्रांसपोर्टर
ट्रांस्पोटर एसोसिएशन के ओम प्रकाश गुप्ता ने एबीपी न्यूज को बताया कि हर 5 साल में परिवहन दर रिनेवल होता है. 2022 से 2027 के लिए कंपनी ने 30 प्रतिशत दर घटकर कर प्रति किलोमीटर के लिए 2 रुपए 72 पैसे निर्धारित किया है. जो पुराने दर से 30 प्रतिशत कम है. 2017 से 2022 के लिए 3 रुपए 65 पैसे प्रति किलोमीटर के लिए मिलते थे. इसे हमने 4 रुपए करने की कंपनी से मांग की थी लेकिन उल्टा 30 प्रतिशत घटा दिया गया है.


Chhattisgarh Road Accident: यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस दीवार से टकराई, स्कूली बच्चों सहित 15 यात्री हुए घायल


900 लोगों के रोजगार पर संकट
ट्रांसपोटिंग दर में कमी करने पर नाराज ट्रांसपोर्टर ने 250 पेट्रोल टैंकर से पेट्रोल सप्लाई बंद कर दिया है. ओम प्रकाश गुप्ता ने बताया है कि बढ़ती महंगाई के चलते 30 प्रतिशत कम दर में गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल है. उन्होंने खर्चा को एक उदाहरण के रूप में बताया कि रायपुर से रायगढ़ के लिए पेट्रोल सप्लाई पर 8 हजार खर्चा हो रहा है तो इसमें ट्रांसपोर्टर को 7 हजार रुपए खर्च हो जाता है. इसके अलावा गाड़ी की किस्ती अलग है. ऐसे में कमाई की जगह घर का पैसा लग रहा है. आगे उन्होंने ये भी कहा कि पेट्रोल परिवहन करने वाले 900 लोगों के रोजगार पर संकट आ गया है. सैलरी देने के लिए भी पैसे नहीं बच रहे है.


Chhattisgarh Congress ने Rahul Gandhi को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया पारित, PCC चीफ बदलने पर हुआ ये फैसला