Chhattisgarh: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में दाखिले की तारीखों का एलान, जानें कब शुरू होगा यूजी और पीजी में एडमिशन
Ambikapur: अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है.
Ambikapur News: राष्ट्रीय मेडिकल कमिशन (National Medical Commission) के द्वारा मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर (Ambikapur) में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए यूजी की 125 सीटों की अनुमति दे दी गई है. साथ ही शासन के द्वारा अखिल भारतीय कोटे में 18 सीटों का आवंटन करने के साथ ही एडमिशन की तारीख भी घोषित कर दी गई है. आगामी 31 जुलाई से चार अगस्त तक अखिल भारतीय कोटे के सीटों के लिए एडमिशन की प्रक्रिया होगी.
इसके बाद राज्य कोटा और सेंट्रल पुल के लिए एडमिशन शुरू होगा. इन 125 सीटों में आर्थिक रूप से कमजोर इडब्ल्यूएस की भी सीटें शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में राज्य कोटे की 104 और सेंट्रल पुल की तीन सीटें हैं. प्रथम चरण के एडमिशन की प्रक्रिया के बाद दूसरे चरण की प्रक्रिया 20 से 28 अगस्त तक चलेगी. इसके बाद 10 सितम्बर से 18 सितम्बर तक तीसरे चरण की और 27 से 30 सितम्बर तक चौथे चरण की एडमिशन की प्रक्रिया आयेजित की जाएगी.
एडमिशन प्रकिया के लिए हुआ विभिन्न समितियों का गठन
वहीं मेडिकल कॉलेज में पीजी की 43 सीटों को लेकर अगस्त से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. डीन ने बताया कि 7 से 13 अगस्त तक प्रथम चरण के एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद द्वितीय चरण 27 अगस्त से 4 सितम्बर, तृतीय चरण 18 से 25 सितम्बर और 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक चौथे चरण की एडमिशन की प्रक्रिया चलेगी. डीन ने बताया कि शासन से अभी तक यूजी और पीजी सीटों के लिए स्टेट कोटे का आवंटन नहीं हुआ है.
मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मूर्ति ने बताया कि महाविद्यालय के द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें काउंसलिंग, दस्तावेज छानबिन और मेडिकल फिटनेश जांच समिति है. ऑनलाइन पंजीयन के बाद विद्यार्थियों की काउसलिंग होगी. उन्होंने बताया कि एडमिशन की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी. इसके लिए विभिन्न समितियों के कार्य स्थल पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाए गए हैं.
Sukma: झीरम नक्सली हमले में शामिल 3 इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, संगठन को लेकर किए कई बड़े खुलासे