Chhattisgarh Online Exam: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कॉलेज की परीक्षा ऑनलाइन कराने का निर्णय लिया गया है. इससे कॉलेज के छात्र खुश नजर आ रहे हैं लेकिन स्कूल के छात्रों की परीक्षा ऑफलाइन कराई जा रही है. इससे छात्रों के अभिभावक नाखुश हैं और ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) की मांग कर रहे है. कुछ दिन पहले ही 10वीं और12 वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन सफल हुई है और अब सामान्य कक्षाओं की परीक्षा भी ऑफलाइन कराई जा रही है, तो इसे लेकर विरोध के सुर भी उठने लगे हैं. 


9वीं और 11वीं की परीक्षा ऑनलाइन कराने की मांग
दरअसल, स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चो की ऑनलाइन परीक्षा की मांग की है. वहीं, बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कैसा मजाक है की छोटे-छोटे बच्चे अपने विद्यालयों में जाकर परीक्षा दें और कॉलेज के विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा दें. ये विसंगति किसी भी लिहाज से उचित नहीं मानी जा सकती. भूपेश बघेल सरकार या तो कॉलेज के परीक्षार्थियों की परीक्षाएं भी ऑफलाइन रूप से आयोजित करे नहीं तो स्कूली बच्चों को भी ऑनलाइन परीक्षा की सुविधा प्रदान की जाए.


ऑनलाइन परीक्षा की आवश्यकता नहीं
9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन कराए जाने की मांग पर स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बयान सामने आया है. अधिकारियों का कहना है कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं स्कूलों की तरफ से स्थानीय स्तर पर ली जाती हैं, उसमें ऑनलाइन की आवश्यकता नहीं है. राज्य में पहली कक्षा से 8वीं कक्षा तक स्कूल शिक्षा विभाग में परीक्षा नहीं होती और किसी बच्चे को कोई कक्षा रिपीट नहीं करनी होती है. बहुत से बच्चों के पास ऑनलाइन के लिए डिवाइस और नेट की सुविधा नहीं है. माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की तरफ से केवल कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ली जाती हैं. 


ये भी पढ़ें: