छत्तीसगढ़ का ऑपरेशन 'एंटी नक्सल' फुल एक्शन मोड में, इस साल इतने नक्सलियों का हुआ सफाया
Anti Naxal Operation: छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को 9 नक्सलियों को मार गिराया गया. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. इस साल अब तक 153 नक्सलियों को मार गिराया गया है.
Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में इस साल नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी देखने को मिली. केंद्र ने भी नक्सलियों के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है. इसकी वजह से इस साल में अब तक 153 नक्सलियों को मार गिराया गया है जबकि साल 2021 में 46, 2022 में 30 और 2023 में 29 नक्सलियों का सफाया किया गया था.
कब-कब कितने नक्सलियों का हुआ खात्मा?
• 2 अप्रैल को बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया गया था. दोनों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई थी. मारे गये 13 नक्सलियों में से 11 नक्सली पीपुल्स लिबरेशन गोरिल्ला आर्मी (PLGA) कंपनी नंबर-2 के इनामी सदस्य थे. सभी नक्सलियों पर कुल 40 लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल थी.
• 10 अप्रैल को बीजापुर जिले के पीडिया गांव के पास 12 घंटे चले ऑपरेशन में सुरक्षाकर्मियों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया था. इन नक्सलियों पर कुल 31 लाख रुपये का इनाम था. जिसमें बुधु ओयम और कल्लू पुनेम सैन्य कंपनी नंबर के सदस्य भी शामिल थे इन दोनों पर 8 लाख रुपये का इनाम था.
• 16 अप्रैल को कांकर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो 29 नक्सलियों के शव बरामद हुए. मुठभेड़ में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता भी मारे गए थे. दोनों पर 25-25 लाख का इनाम घोषित किया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए गए जिसमें AK47, SLR, कार्बाइन, 303 राइफल भी बरामद हुई थी. मुठभेड़ में तीन जवान भी घायल हुए थे.
• 2 सितंबर को दंतेवाड़ा जिले के थाना किरंदुल क्षेत्र अंतर्गत पुरंगेल के जंगलों में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 6 महिला नक्सलियों सहित 9 नक्सलियों को मार गिराया गया. मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए है. जिसमें SLR राइफल, 303 राइफलस, बीजीएस लांचर, 12 बोर राइफल, 315 बोर बंदूक सहित कई हथियार और नक्सल सामग्री शामिल है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ कांग्रेस का मौन प्रदर्शन, दीपक बैज ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा