Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान को लगातार सफलता मिल रही है. नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवान करारा जवाब दे रहे हैं. ताजा मामला नक्सल प्रभावित सुकमा जिले का है.


सुरक्षा बलों की टीम ने आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक इनामी महिला भी शामिल है. इनामी महिला नक्सली की पहचान 33 वर्षीय मुचाकी पाला के रूप में हुई है.


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पाला के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है. जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों की टीम गश्त पर निकली थी. टीम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), जिला बल, बस्तर फाइटर और जिला रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे. संयुक्त टीम बैनपल्ली गांव के करीब पहुंची. मौके पर संदिग्ध लोग सुरक्षा बलों की मौजूदगी को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे. जवानों ने घेराबंदी कर आठ संदिग्ध लोगों को धर दबोचा. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आठों लोगों को सुरक्षा बलों की टीम पर हमला करने के लिए भेजा था.


एक साथ आठ नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक भी बरामद


तलाशी के दौरान जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, बारूद और अन्य विस्फोटक सामान बरामद हुआ. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से मुचाकी पाला पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. मुचाकी पाला नक्सल संगठन में मिलिशिया कमांडर है. गिरफ्तारी के बाद इलाके में पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.


बता दें कि केंद्र सरकार ने नक्सलियों का सफाया करने के लिए नीति अपनाई है. ऑपरेशन एंटी नक्सल के दौरान सुरक्षा बलों को सफलता मिलने का सिलसिला जारी है. सुकमा में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले सुरक्षा बलों ने नक्सलियों का मंसूबा नाकाम कर दिया. 


ये भी पढ़ें-


सुकमा में CRPF के हवलदार ने गोली मारकर की खुदकुशी, दो दिन पहले ही घर से हुई थी वापसी