Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में DRG बस्तर फाइटर और एसटीएफ, कोबरा ,सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है और दोनों नक्सली के शव बरामद किए हैं. साथ ही घटना स्थल से मारे गए नक्सलियों का हथियार और विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.
हालांकि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन जवानों ने इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा भी किया है, दरअसल सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले से एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकली जवानो की संयुक्त टीम को यह सफलता मिली है.
इधर शुक्रवार देर शाम नक्सल ऑपरेशन में जा रहे बस्तर फाइटर के दो जवान सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के डोडीतुमनार के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों घायल जवानों को शनिवार सुबह बेहतर इलाज के लिए रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है, जहाँ दोनों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई हर जा रही है. घायल जवानों में आरक्षक राकेश कुमार मरकाम और आरक्षक विकास कुमार कर्मा शामिल है.
लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली लगातार बढ़ा रहे सक्रियता
जानकारी के मुताबिक बीजापुर सुकमा के सरहदी इलाके में मौजूद पीड़ीया के जंगल में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के एसपी ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और तीनों ही जिले से कोबरा, एसटीएफ ,सीआरपीएफ, DRG और बस्तर फाईटर्स के जवानों को संयुक्त रूप से इस इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन के लिए भेजा, जहां पीड़ीया के जंगल में मौजूद नक्सलियों के साथ सुकमा- बीजापुर से निकली जवानों की संयुक्त टीम के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई.
यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली इसके बाद जवानों ने इस मुठभेढ़ दो नक्सलियों को मार गिराया और दोनों ही नक्सलियों का शव बरामद करने में सफलता हासिल की ,बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने कहा कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हुए हैं. जिन नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई वह पीएलजीए के सदस्य बताए जा रहे हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले इस इलाके में लगातार नक्सलियो की बैठक की सूचना मिल रही थी इस सूचना पर जवानों की टीम को भेजा गया था और नक्सलियों से हुई मुठभेड़ के दौरान जवानों को सफलता भी मिली.
एसपी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है वहीं जवान दोनों नक्सली के शव को और घटनास्थल से बरामद हथियार और विस्फोटक सामान और दैनिक सामान लेकर बीजापुर मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर 2 जवान हुए घायल
इधर नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर एक दिन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हुए सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र के डोडीतुमनार के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से बस्तर फाइटर के दो जवान घायल हो गए, घायलों को तत्काल जगरगुंडा कैंप लाया गया और यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया गया.
बस्तर आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि फिलहाल दोनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है नक्सलियों के साथ एंटी नक्सल ऑपरेशन में बस्तर फाइटर के जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं और मुठभेड़ में नक्सलियों को मार गिरा रहे हैं. बस्तर फाइटर्स के जवान बस्तर संभाग के ही अंदरुनी गांव के रहने वाले युवा हैं जो पुलिस में भर्ती होकर लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन में जा रहे हैं और उनकी मदद से नक्सलियों के साथ हो रहे मुठभेड़ में पुलिस को कामयाबी मिल रही है.