Chhattisgarh: फेसम आर्टिस्ट ने बनाई एक्ट्रेस अदा शर्मा की पोट्रेट रंगोली, The Kerala Story फिल्म को लेकर भी कही ये बात
Raipur: द केरला स्टोरी फिल्म की तारीफ करते हुए रंगोली आर्टिस्ट शिवा ने कहा कि फिल्म के सभी कलाकारों ने बढ़िया काम किया है. यह फिल्म हिंदुओं को जगाने के लिए बनी है.
Chhattisgarh News: इन दिनों देश में बॉलीवुड की फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) पर जमकर विवाद चल रहा है. सत्ता धारी बीजेपी के नेता फिल्म के समर्थन में खुलकर सामने आ गए है. वहीं विपक्ष के लोग इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में तो सीएम ममता बनर्जी ने फिल्म पर बैन लगा दिया है. इस तरह की सुर्खियों के बीच छत्तीसगढ़ के एक रंगोली आर्टिस्ट ने फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) का एक पोट्रेट रंगोली बनाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया है.
दरअसल, रायपुर के शिवा मानिकपुरी छत्तीसगढ़ के जाने माने रंगोली आर्टिस्ट है. इनके नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. शिवा ने रंगोली को लेकर बताया कि फिल्म देखने के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा का पोट्रेट बनाने का सोचा और चार घंटे लगातार मेहनत कर रंगोली तैयार किया है. इसके बाद इस रंगोली को इंस्टाग्राम पर शेयर किया और एक्ट्रेस अदा शर्मा को भी टैग किया था. इस रंगोली को अदा शर्मा ने पसंद किया और शिवा को थैंक्यू बोलते हुए रंगोली को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर पर भी शेयर किया है.
अदा शर्मा की पोट्रेट रंगोली सोशल मीडिया पर वायरल
एक्ट्रेस अदा शर्मा की रंगोली बनाने को लेकर शिवा मानिकपुरी ने एबीपी न्यूज को बताया कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 6 लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. अभी ये वीडियो तेजी से बढ़ते ही जा रहा है. शिवा ने ये भी बताया कि इस रंगोली वाली तस्वीर को एक्ट्रेस अदा शर्मा को गिफ्ट करने के लिए जल्द मुंबई जाएंगे. द केरला स्टोरी फिल्म की तारीफ करते हुए रंगोली आर्टिस्ट शिवा ने कहा कि फिल्म के सभी कलाकारों ने बढ़िया काम किया है. यह फिल्म हिंदुओं को जगाने के लिए बनी है. इस फिल्म को हम सबको देखना चाहिए खासकर हिंदू लड़कियों और हिंदू महिलाओं को देखना चाहिए.
फिल्म में 32 हजार हिंदू महिलाओं के गायब होने का दावा
गौरतलब है कि द केरल स्टोरी केरल राज्य में कथित रूप से गायब हुई लड़कियों की कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि 32 हजार लड़कियों को लव जिहाद का शिकार बनाकर आतंकवादी संगठनों का हिस्सा बनने के लिए भेजा जाता था. मेकर्स ने इस फिल्म को सत्य घटनाओं से प्रेरित होकर फिल्म बनाने का दावा किया है. हालांकि, फिल्म में बताए गए आंकड़ों को लेकर देश में काफी विवाद है. इस लिए फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.