Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण के लिए अबतक 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, 7 नवंबर को 20 सीटों पर होगी वोटिंग
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव के लिए अबतक 17 अभ्यर्थियों ने पर्चा भरा है. नामांकन प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक चलेगी. इसके अलावा 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
![Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण के लिए अबतक 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, 7 नवंबर को 20 सीटों पर होगी वोटिंग Chhattisgarh assembly Election 1st phase nomination form fill up 17 candidates at 18th October ann Chhattisgarh Election 2023: पहले चरण के लिए अबतक 17 अभ्यर्थियों ने भरा पर्चा, 7 नवंबर को 20 सीटों पर होगी वोटिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/a54ec82f4a479c79af30de2704978e8f1697093271458658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Election 2023 News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा आम निर्वाचन के पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 17 अक्टूबर तक तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किए. इस प्रकार पहले चरण के लिए अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
तीसरे दिन 17 अक्टूबर तक कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 05,मोहला -मानपुर में 3, डोंगरगढ़ में 2 तथा खैरागढ़,अंतागढ़,कांकेर, केशकाल,जगदलपुर और बीजापुर में एक -एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. 17 अक्टूबर तक 17 अभ्यर्थियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. पहले चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगाँव, , मोहला -मानपुर -अंबागढ़ चौकी , खैरागढ़- छुईखदान- गंडई तथा कबीरधाम जिलों के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है.
पहले चरण के मतदान के लिए 20 अक्टूबर तक होगा नामांकन
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं. 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. पहले चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि दोनों ही चरणों के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होगी.
पहले चरण में इन विधानसभाओं में होगा मतदान
पहले चरण में कोंटा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, चित्रकोट, जगदलपुर, बस्तर , नारायणपुर , कोंडागांव ,केशकाल ,कांकेर , भानुप्रतापुर, अंतागढ़, मोहला- मानपुर, खुज्जी, डोंगरगांव, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़, कवर्धा और पंडरिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान होगा. पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव आयोग के साथ ही प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतदान केंद्र तक मतदाताओं को पहुंचने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस बात का ध्यान भी रखा गया है.
दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में दूसरे चरण के लिए 21 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा. प्रथम चरण में सात नवंबर को 20 विधानसभा क्षेत्रों में तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को शेष 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के बिगड़े बोल, कहा- सोनिया गांधी को इटली भेज देना चाहिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)