Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ में करीब 72% वोटिंग, जानें- कहां सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम मतदान?
Chhattisgarh Election 2023 News: पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों में मतदान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के अनुसार 5 बजे तक 71.80% मतदान हुए है.
![Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ में करीब 72% वोटिंग, जानें- कहां सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम मतदान? Chhattisgarh assembly Election 2023 About 72% voting in Chhattisgarh, know the highest and least voting ann Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ में करीब 72% वोटिंग, जानें- कहां सबसे ज्यादा, कहां सबसे कम मतदान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/07/61fc681e66046ec816d9b0dde2ed570a1699377544971864_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के 20 विधानसभा सीटों में मतदान की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. निर्वाचन आयोग ने 5 बजे की स्थिति में वोटिंग प्रतिशत जारी कर दिया है. इसके अनुसार अब तक 71.80% मतदान हुए है. इसमें सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा में सबसे ज्यादा 79.10% मतदान हुए और सबसे कम बीजापुर 40.98% हुए है. वहीं सुबह 7 से 3 बजे के बीच हुए 10 विधानसभा सीटों में मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतदान दलों की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है और बाकी 10 सीटों के लिए 5 बजे मतदान वोटिंग पूरी हो गई है.
पहले चरण में 71 प्रतिशत वोटिंग हुई
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पहले चरण में आज 20 सीटों पर मतदान हुआ है. ये नक्सल प्रभावित सीटें थी. इसलिए भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी में वोटिंग की पूरी प्रक्रिया हुई है. सुबह 7 बजे से 3 बजे के बीच हुई मोहला-मानपुर-अंबागढ चौकी-76 प्रतिशत, इसी तरह अंतागढ़-70.72, केशकाल-74.49, कोंडागांव-76.29, नारायणपुर-63.88, दंतेवाड़ा-67.71, कोंटा-50.12, बीजापुर 40.98, सुकमा 50.12 और कांकेर विधानसभा में 76.13 प्रतिशत वोटिंग हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सीट में 74 प्रतिशत वोटिंग
इसी तरह सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुए 10 सीटों की बात करें तो पंडरिया-73.67 प्रतिशत, इसी तरह कबीरधाम (कवर्धा)-74.89, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई-76.31, डोंगरगढ़-77.40, राजनांदगांव-74, डोंगरगांव-76.80, खुज्जी-72.01, बस्तर-71.39,जगदलपुर-75 और चित्रकूट विधानसभा में 70.36 प्रतिशत वोटिंग हुई है. आपको बता दें कि अभी भी कई अंदरूनी इलाकों में मतदान दल देर रात रात पहुचेंग इसलिए माना जा रहा है कि वोट प्रतिशत के फाइनल आंकड़े आते तक वोट प्रतिशत बढ़ सकते है.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Election 2023: मुठभेड़ में मारे गए साथियों का शव ले जाते दिखे नक्सली, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)